Alcohol Liquor : शराब असली है या नकली, इस तरीके से करें मिनटों में कर लें पहचान

Alcohol Identity : नकली और असली शराब की पहचान करना बेहद आसान है. कई लोग नकली शराब बेचकर मुनाफा कमाते हैं. हम आपको बताएंगे आप किस तरीके से पहचान कर सकते हैं शराब असली है या नकली आइये जानें,
   Follow Us On   follow Us on
Alcohol Liquor : शराब असली है या नकली, इस तरीके से करें मिनटों में कर लें पहचान

The Chopal News ( New Delhi ) नकली शराब पीने से आए दिन लोगों की मौत होती है. पिछले दिनों बिहार से ऐसी कई खबरें आईं, जिसने सबको चौंका दिया. अब सवाल उठता है कि आखिर लोग नकली शराब पहचान क्यों नहीं पाते. अगर किसी तरह से लोग नकली और असली शराब में फर्क (Difference between fake and real liquor) करना समझ जाएं तो उनकी जिंदगी भी बच सकती है और नकली शराब का व्यापार करने वालों का भी भंडाफोड़ हो सकता है. तो चलिए आज इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिनकी मदद से आप असली और नकली शराब में पहचान कर पाएंगे.

पहले दोनों शराबों के बीच का अंतर जानिए

दरअसल, असली शराब बनाने के लिए जिस केमिकल का इस्तेमाल होता है, उसे एथेनॉल कहा जाता है. सबसे बड़ी बात की असली शराब बनाने के लिए कंपनियां इस केमिकल का इस्तेमाल एक तय मात्रा में करती हैं. जबकि नकली शराब बनाने के लिए एथेनॉल की जगह स्प्रिट, मिथाइल अल्कोहल, इथाइल अल्कोहल, यूरिया, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जैसे कई केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है. इन्ही केमिकल्स की बढ़ी हुई मात्रा की वजह शराब जहरीली हो जाती है.

अब समझिए नकली और असली की पहचान कैसे करें

नकली शराब (fake liquor) बनाने वाले इतने ज्यादा हाईटेक हो गए हैं कि वो लोग नकली शराब का रंग, उसका स्वाद और उसकी गंध को ऐसे तैयार करते हैं जैसे एक दम असली शराब हो. हालांकि, इसके बावजूद भी अगर आप थोड़ी सी सावधानी बरतें तो नकली शराब की पहचान कर सकते हैं. सबसे पहली और जरूरी बात तो यही है कि आप जब भी शराब खरीदें आधिकारिक दुकान से ही खरीदें. आधिकारिक दुकान से शराब खरीदने पर नकली शराब मिलने का चांस बेहद कम होता है. इसके साथ ही नकली शराब को आप उसकी पैकेजिंग से भी पहचान सकते हैं. आप देखेंगे कि नकली शराब की पैकेजिंग बेहज घटिया होगी और उसके नाम की स्पेलिंग में भी गोलमाल होगा. इसके साथ ही नकली शराब की बोतलों (fake wine bottles) की सील कई बार टूटी हुई होती है.

नकली शराब पी लिया तो क्या होगा

अगर आपने नकली शराब गलती से पी ली तो आपके शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. कई बार तो स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि इंसान की मौत तक हो जाती है. आपको बता दें अगर आपने गलती से जहरीली शराब पी ली तो आपके शरीर में भ्रम की स्थिति, उल्टी, दौरे, कमजोरी, असंतुलित सांसें, स्किन पर नीलापन, हाइपोथर्मिया और बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई पड़ सकते हैं. सही समय पर इन लक्षणों को पहचान कर आप मरीज की जान बचा सकते हैं.

Also Read : UP से NCR के इस शहर तक बिछेगा 67 किलोमीटर का नया हाईवे, जमीन खरीद पर रोक