The Chopal

अमर सिंह चमकीला की मौत आज 36 साल बाद भी रहस्य, लोकप्रियता के आगे अरिजीत सिंह भी फीके

Amar Singh Chamkila : किसी दौर में पंजाब के सुपरस्टार अमर सिंह चमकीला इतने पॉपुलर थे कि उनके आगे बड़े-बड़े कलाकार भी फीके नजर आने लगे थे.
   Follow Us On   follow Us on
Amar Singh Chamkila's death remains a mystery even after 36 years, even Arijit Singh pales in comparison to popularity

Amar Singh Chamkila Death Reason : आज से 36 साल पहले अमर सिंह चमकीला के अखाड़े में पूरा पंजाब झूमता था. चमकीला की चमक ऐसी थी कि उनके आगे दूसरे कलाकारों की चमक फीकी पड़ गई थी. अमर सिंह चमकीला के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्द है इसको आज तक कोई सिंगर तोड़ना तो दूर की बात पास तक भी नहीं पहुंच पाया है. एक साल यानी की 365 दिन में चमकीला ने 366 अखाड़े लगाए. 

यह वो दौर था जब अमर सिंह चमकीला को छोड़कर सारे पंजाबी गायको को अखाड़े यानि की शों तक नहीं नसीब करने को मिल रहे थे. शो नहीं मिलने का कारण अमर सिंह चमकीला की तेजी से बढ़ती हुई लोकप्रियता थी. पंजाब और हमारा देश ही नहीं बल्कि अमर सिंह चमकीला की विदेश में भी बड़ी धूम थी. अमर सिंह चमकीला एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करते थे तब पंजाब के मशहूर गायक शिंदा ने उनको सुनकर अपने ग्रुप में रख लिया था.

चमकीला का जीवन विवादों से घिरा

शिंदा के लिए अखाड़े के गीत लिखते लिखते अमर सिंह को खुद गाने का शौक चढ़ गया. कुछ ही दिनों में वह देखते ही देखते पंजाब के सुपरस्टार बन गए. इस लोकप्रियता के साथ-साथ चमकीला का जीवन विवादों से भी घिरा रहा. 8 मार्च 1988 को शो करने जा रहे अमर सिंह चमकीला और उनकी साथी महिला गायक अमरजोत को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. अभी से यह बात एक रहस्य बना कर रह गई की चमकीला को आखिर किसने और क्यों मारा. 36 साल में आज तक किसी की भी इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई.