The Chopal

UP के शहर में लगेगा अशोक लेलैंड का बस कारखाना, 1000 करोड़ किए जाएंगे खर्च

UP News - हाल ही में मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि यूपी के इस शहर में बस बनाने का कारखाना बनाया जाने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इस कारखाने को बनाने में हजार करोड़ का निवेश किया जाने वाला है..इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानते है....

   Follow Us On   follow Us on
Ashok Leyland bus factory will be set up in UP city, Rs 1000 crore will be spent

The Chopal News:- हिंदुजा समूह की मुख्य कंपनी अशोक लेलैंड उत्तर प्रदेश में 1,000 करोड़ रुपये खर्च करके कारखाना लगाने वाली है. इस कारखाने में पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था पर विशेष जोर रहने वाला है. वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश में अपने पहले विनिर्माण संयंत्र के लिए कंपनी ने राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

बयान के मुताबिक, कंपनी लखनऊ के पास बस विनिर्माण के लिये एकीकृत संयंत्र स्थापित करने वाली है. इसमें पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था पर जोर होगा.

फैक्ट्री से सालाना 2500 बसों का उत्पादन होगा-

अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेनू अग्रवाल ने कहा, “राज्य में वैकल्पिक ईंधन वाहनों की बाजार स्वीकार्यता और मांग के आधार पर अशोक लेलैंड अगले कुछ साल में इस नई इकाई में 1,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बना रही है.”

ये भी पढ़ें - बच्चे के साथ फॉलो करें ये 5 टिप्स, बन जायेगा अटूट रिश्ता

उन्होंने कहा कि 2048 तक कार्बन उत्सर्जन को शुद्ध रूप से शून्य स्तर पर लाने का लक्ष्य भी उत्तर प्रदेश में संयंत्र स्थापित करने का एक प्रमुख कारण है. कंपनी ने कहा परिचालन शुरू होने के बाद विनिर्माण इकाई से शुरुआत में 2,500 बसों का सालाना उत्पादन होगा. धीरे-धीरे क्षमता बढ़ाते हुए एक दशक में इसे सालाना 5,000 बसों तक ले जाने की योजना है.

बता दें कि अशोक लेलैंड का भारत में यह सातवां वाहन संयंत्र होगा. देश में वाणिज्यिक वाहन विनिर्माण में अशोक लेलैंड टाटा मोटर्स के बाद दूसरे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें - UP Bijli Vibhag: यूपी बिजली विभाग में इस तरह मिलेगा 10 अंको का खाता नंबर, यह है तरीका