The Chopal

Bareilly News: जल निगम सात बार खोद चुका चौपला रोड़, लोगों को उठानी पड़ रही भारी परेशानी

UP News : कभी सीवर लाइन डालने, कभी जियो फाइबर डालने तो कभी कनेक्शन देने के लिए चौपला की सड़क को अब तक सात बार खोदा जा चुका है। बड़ी बड़ी प्लानिंग करने के दावे करने वाले अफसर भी खामोश हैं। जनता के सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है।
   Follow Us On   follow Us on
Bareilly News: जल निगम सात बार खोद चुका चौपला रोड़, लोगों को उठानी पड़ रही भारी परेशानी

The Chopal UP News : कभी सीवर लाइन डालने, कभी जियो फाइबर डालने तो कभी कनेक्शन देने के लिए चौपला की सड़क को अब तक सात बार खोदा जा चुका है। बड़ी बड़ी प्लानिंग करने के दावे करने वाले अफसर भी खामोश हैं। जनता के सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। एक ही सड़क को बार बार खोदा और बनाया जा रहा है। शहर के लोगों केा वहां से निकलने में असुविधा होती है, दिन भर जाम के हालात रहते हैं, लेकिन कहीं कोई कुछ सुनने, समझने और देखने वाला नहीं है।
 
जलनिगम ने बरबाद कर दिया शहर, सड़क डालने से पहले सीवर लाइन बिछाने का क्यों नहीं बनाया प्लान

पिछले डेढ़ साल से सीवर लाइन बिछाने और जगह जगह खुदाई कर जल निगम ने शहर की आधी से ज्यादा सड़कों को बरबाद कर दिया है। जल निगम द्वारा चौपला पर सीवर लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है। सीवर लाइन डालने से लेकर इनके कनेक्शन जोड़ने में हद से ज्यादा लापरवाही की जा रही है, अफसर खामोश बेखबर हैं। बार-बार खुदाई से चौराहे की सड़कें बैठने लगी हैं। हर 15 दिन में एक जगह छोड़कर दूसरी जगह खुदाई शुरू हो जाती है। इस खुदाई के कारण चौराहे पर जाम की समस्या रहती है।

रोड पर एक ओर खोदाई, दूसरी ओर अतिक्रमण

शहर में कब किस सड़क को खोद दिया जाए इसको नहीं मालूम। एक तरफ खुदाई है तो दूसरी तरफ ऑटो-ई-रिक्शा वालों ने सड़क को घेर लिया है। शहर में बिछाई जा रही सीवर लाइन मुसीबत बन गई है। बेतरतीब खुदाई होने से जगह-जगह यातायात बाधित हो रहा है। चौपला चौराहा और श्यामगंज चौराहे को जल निगम ने खोद दिया है। जिससे जाम की समस्या बन रही है। वैसे तो यहां सीवर लाइन पड़ चुकी है, लेकिन फिर भी इनके कनेक्शन जोड़ने के कार्य की वजह से हर 15 दिनों में सड़क को खोद दिया जाता है।

जनता हो रही परेशान, कोई सुनवाई नहीं, एसी आफिसों से बाहर नहीं निकलते अफसर

मोदी और योगी सरकारें अफसरों को एसी चैंबर से बाहर निलककर लेागों की समस्याओं के समाधान को लेकर आए दिन फरमान देती हैं। लेकिन ये आदेश भी पब्लिक की फरियादियों के शिकायत पत्रों की जगह डस्टबिन में चले जाते हैं। यही वजह है कि जल निगम के अफसरों के खिलाफ लोगों की तमाम शिकायतें हैं। इसके बाद भी जलनिगम के इंजीनियर सुधर नहीं रहे और न कार्यदायी एजेंसी की मनमानी थम रही है। बेतरतीब ढंग से सीवर लाइन की खुदाई होने पर कोई गौर नहीं कर रहा है। वाहन चालकों व राहगीरों का चलना मुशिकल हो गया है। करोड़ों की लागत से बनीं नई सड़कों का हाल खराब है। शहर की ज्यादातर सड़कें खुदी पड़ी हैं, इसका खामियाजा बेचारे लोग भुगत रहे हैं, उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि बिना अनुमति अगर सड़क खोदी गई है तो एक्शन लिया जाएगा। निर्माण विभाग से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी जा रही है। इसके बाद जल निगम से पूछा जाएगा।