Bharat Brand Franchise : अब सभी को सस्ता आटा और प्याज देगी सरकार, बांटी जाएगी भारत ब्रांड की फ्रेंचाइजी

The Chopal (New Delhi) : भारत में लॉन्च हुए भारत ब्रांड की सफलता के सामने देश के बड़े-बड़े दिग्गज भी नहीं टिक प रहे हैं. भारत ब्रांड ने मार्केट में टाटा, रिलायंस जैसी कंपनियों को पछाड़ दिया है और मार्केट के 25 फीसदी हिस्से पर अपना अधिकार जमा लिया है. सरकारी भारत ब्रांड का डंका पूरे मार्केट में कायम हो रहा है. अब देश में भारत ब्रांड के रिटेल आउटलेट खोलने की प्लानिंग हो रही है. बता दें इन आउटलेट्स पर आप भी सस्ते में दाल के साथ ही आटा, चावल और शक्कर समेत घर के राशन से जुड़ी कई सभी चीजें खरीद सकते हैं.
सरकार उत्साहित है, भारत ब्रांड को लेकर
भारत ब्रांड की इस सफलता से सरकार काफी उत्साहित है और अब पूरे देश में इस ब्रांड के प्रोडक्ट बेचने की तैयारी चल रही है. इसके लिए सोशल मीडिया पर प्रचार किया जा रहा है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा खाद्य पदार्थ को भारत ब्रांड के दायरे में लाने की तैयारियां चल रही हैं.
फ्रेंचाइजी बांटने का बनाया है, प्लान
देशभर में बढ़ती हुई महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए भारत ब्रांड को लॉन्च किया गया है. इस ब्रांड के माध्यम से सरकार आटा, दाल, प्याज की बिक्री कर रही थी. फिलहाल अब जनता से मिले अच्छे फीडबैक के बाद में सरकार इसकी फ्रेंचाइजी बांटने का प्लान बना रही है. इकोनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ब्रांड की इस फ्रेंचाइजी के जरिए सरकार सस्ती दरों पर दाल उपलब्ध कराएगी.
मेट्रो शहर में स्टोर्स खोलने का प्लान
फिलहाल सबसे पहले देश की राजधानी दिल्ली में इसके 50 स्टोर खोलने की प्लानिंग की जा रही है. इन स्टोर्स के प्रबंधन के लिए सरकार लोगों की तलाश कर रही है. बता दें पिछले महीने सरकार ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भारत ब्रांड के 2 स्टोर्स ओपन किए हैं. माना जा रहा है कि अगर इन स्टोर्स को अच्छी सफलता मिलती है तो इस तरह के स्टोर्स को मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु में भी खोला जाएगा. बाद में धीरे-धीरे करके इसको सभी मेट्रो शहरों पर खोला जाएगा.
ये पढ़ें : शनिवार रचेगा इतिहास पहली बार खुलेगी शेयर मार्केट, जानिए टाइमिंग और वजह