The Chopal

UP-बिहार वालों के लिए बड़ी अपडेट, इन ट्रेनों का बदला गया टाइम टेबल

Railways :रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर। दरअसल हाल ही में रेलवे की ओर से आए एक अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी-बिहार से चलने वाली इन ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। ऐसे में कहीं भी आने-जाने की प्लानिंग करने से पहले जरूर चेक कर लें अपनी ट्रेन के टाइमिंग और रूट। 

   Follow Us On   follow Us on
UP-बिहार वालों के लिए बड़ी अपडेट, इन ट्रेनों का बदला गया टाइम टेबल

The Chopal : स्‍टेशन में निर्माण और चैत्र मेले की वजह से मुजफ्फरपुर, बिहार और बरेली,उत्‍तर प्रदेश से चलने वाली कुछ ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेनों का शेड्यूल देखकर घर से निकलें, जिससे सुविधाजनक सफर कर सकें.

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार के अनुसार भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म निर्माण के मद्देनजर सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है.

सूरत-मुज़फ्फरपुर एक्सप्रेस (19053) 12, 19, 26 अप्रैल तथा 3 एवं 10 मई, 2024 को सूरत से परिवर्तित मार्ग मक्सी-गुना-ग्वालियर के रास्ते जाएगी.

मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस(19054) 14, 21, 28 अप्रैल तथा 5 एवं 12 मई, 2024 को मुज़फ्फरपुर से खुलने से परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-गुना-मक्सी के रास्ते जाएगी.

सूरत-मुज़फ्फरपुर एक्सप्रेस (19053) 12, 19, 26 अप्रैल तथा 3 एवं 10 मई, 2024 को सूरत से परिवर्तित मार्ग मक्सी-गुना-ग्वालियर के रास्ते जाएगी.

मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस(19054) 14, 21, 28 अप्रैल तथा 5 एवं 12 मई, 2024 को मुज़फ्फरपुर से खुलने से परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-गुना-मक्सी के रास्ते जाएगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार चैत्र अमावस्या मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा विभिन्न ट्रेनों का लोदीपुर बिशनपुर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है.

ट्रेन संख्या 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस दिनांक 7 अप्रेल को लोदीपुर बिशनपुर स्टेशन पर 08.31 बजे आगमन एवं 08.33 बजे प्रस्थान करेगी.

ट्रेन संख्या 14311, बरेली-भुज एक्सप्रेस दिनांक 8 अप्रैल को लोदीपुर बिशनपुर स्टेशन पर 08.31 बजे आगमन एवं 08.33 बजे प्रस्थान करेगी.

ट्रेन नंबर 14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस दिनांक 7 व 8 अप्रैल को लोदीपुर बिशनपुर स्टेशन पर 18.07 बजे आगमन एवं 18.09 बजे प्रस्थान करेगी.

ट्रेन नंबर 15910, लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 7 व 8 अप्रैल को लोदीपुर बिशनपुर स्टेशन पर 10.29 बजे आगमन एवं 10.31 बजे प्रस्थान करेगी.