UP के बिजली उपभोक्ताओं के लिए आया बड़ा अपडेट, 2 महीने में दूर हो जाएगी दिक्कत
The Chopal, UP : अगले वर्ष भीषण गर्मी में प्रदेशवासियों को बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। जून तक राज्य में 5,280 मेगावाट बिजली का उत्पादन बढ़ जाएगा। इसमें से नवंबर तक 1980 मेगावाट की तापीय परियोजनाओं से उत्पादन शुरू हो जाने से दीपावली में भी भरपूर बिजली की उपलब्धता रहेगी।
दरअसल, सपा सरकार के दौरान वर्ष 2016 में 4620 मेगावाट की तीन और वर्ष 2018 में योगी सरकार में 660 मेगावाट की एक तापीय परियोजना का शिलान्यास किया गया था। इनमें 3300 मेगावाट की तीन परियोजनाएं (ओबरा सी, जवाहरपुर और पनकी विस्तार) जहां उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की हैं वहीं 1980 मेगावाट की घाटमपुर परियोजना राज्य उत्पादन निगम का नैवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड के साथ संयुक्त उद्यम है।
चारों तापीय परियोजनाओं में 660-660 मेगावाट की आठ यूनिटें हैं। इनमें से पनकी विस्तार परियोजना की 660 मेगावाट की एक यूनिट को छोड़कर अन्य से योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में ही बिजली का उत्पादन शुरू हो जाना चाहिए था लेकिन विभिन्न कारणों के चलते सात वर्ष बाद भी परियोजना की किसी भी यूनिट से प्रदेश को अब तक बिजली मिलनी नहीं शुरू हुई है। ऐसे में भीषण गर्मी में प्रदेशवासियों को जहां बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है वहीं संकट से कुछ हद तक निपटने के लिए पावर कारपोरेशन प्रबंधन को एनर्जी एक्सचेंज से महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है।
परियोजनाओं की लेट-लतीफी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के कड़े रुख से तेज हुए कार्यों का नतीजा है कि दीपावली से पहले 1980 मेगावाट क्षमता की तीन यूनिटों से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। 2640 मेगावाट की चार और यूनिटों से चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक तथा 660 मेगावाट की एक अन्य यूनिट से अगले वर्ष गर्मी तक बिजली का उत्पादन होने लगेगा। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी परियोजनाओं का काम तेजी से चल रहा है। अगले वर्ष गर्मी से पहले ही सभी से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
राज्य विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक पी. गुरू प्रसाद ने बताया कि 1320 मेगावाट की ओबरा सी परियोजना की 660 मेगावाट की पहली यूनिट से बिजली का उत्पादन अगस्त में जबकि 660 मेगावाट की दूसरी यूनिट से मार्च तक बिजली मिलने लगेगी। 1320 मेगावाट की जवाहरपुर परियोजना की पहली यूनिट सितंबर में और दूसरी से दिसंबर में बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
प्रसाद के अनुसार घाटमपुर परियोजना की तीन यूनिटों में से 660 मेगावाट की पहली यूनिट इसी वर्ष दीपावली से पहले जबकि दूसरी अगले वर्ष मार्च में और तीसरी यूनिट से जून तक बिजली का उत्पादन करने लगेगी। 660 मेगावाट की पनकी विस्तार परियोजना से भी अगले वर्ष मार्च तक बिजली मिलने लगेगी। प्रबंध निदेशक ने बताया कि तीनों परियोजनाओं की जहां शत-प्रतिशत बिजली प्रदेशवासियों को मिलेगी वहीं घाटमपुर परियोजना से उत्पादित कुल बिजली का 85 प्रतिशत तक ही राज्य को मिलेगा।
Also Read: मेड़ता मंडी भाव 6 सितंबर 2023, Merta Mandi Bhav 6 September 2023
