The Chopal

RBI की तरफ से बड़ा अपडेट: रिजर्व बैंक 2 हजार रुपये के नोट लेगा वापस, 30 सितंबर तक बैंक में जमा करा सकेंगे

   Follow Us On   follow Us on
Two thousand rupees change rbi

2000 Notes in Circulation Stop RBI : रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे. RBI ने 2019 से 2000 के नोटों की छपाई ही बंद है। RBI ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि 30 सितंबर इन नोटों को बदलते रहें। एक बार तीस हजार रुपए के नोट ही बदले जाएंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 2000 रुपये के नोट को वापस लेने जा रही है. हालांकि ये वैध मुद्रा बना रहेगा. जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है।

RBI के मुताबिक 23 मई 2023 से एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपए तक नोट की बदली होगी. आरबीआई ने कहा है कि बैंक के दूसरे कामकाज प्रभावित न हो इस कारण ये फैसला लिया गया है. आरबीआई के मुताबिक मार्च 2017 से पहले जारी किए गए 89 फीसदी से ज्यादा दो हजार रुपए के नोट अपना चार से पांच साल का जीवनकाल पूरा कर चुके हैं.

अफवाह ना फैलाएं

जरुरी बात, आप अभी से बैंक न पहुंच जाएं. वहां कतार न लगाएं, किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. अफर-तफरी जैसी किसी भी स्थिति को बढ़ावा न दें. RBI ने ये साफ किया है कि रुपये की वैल्यू खत्म नहीं की गई है. आपकी जेब में रखा 2000 का नोट अभी भी 2000 की कीमत वाला नोट ही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर का हस्ताक्षरित वाक्य ' मैं धारक को 2000 रुपये देने का वचन देता हूं.' अभी भी मान्य रहेगा.

Also Read: मेड़ता मंडी भाव 19 मई 2023, Merta Mandi Bhav 19 May 2023