Bihar : 10 रुपए में ले पौधा 3 साल में मिलेगा 6 गुना ज्यादा पैसा, जानें ये है सरकारी स्कीम

बिहार सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई सरकारी स्कीमें चलाई जा रही हैं, जिससे एग्रीकल्चर को बढ़ावा दिया जा सके. बिहार सरकार की तरफ से एक ऐसी योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत किसानों को सिर्फ 10 रुपये में पौधा मिल जाएगा और 6 गुना मुनाफा मिलेगा.
   Follow Us On   follow Us on
Bihar : 10 रुपए में ले पौधा 3 साल में मिलेगा 6 गुना ज्यादा पैसा, जानें ये है सरकारी स्कीम

The Chopal, Agriclture : बिहार सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई सरकारी स्कीमें चलाई जा रही हैं, जिससे एग्रीकल्चर को बढ़ावा दिया जा सके. बिहार सरकार की तरफ से एक ऐसी योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत किसानों को सिर्फ 10 रुपये में पौधा मिल जाएगा और 6 गुना मुनाफा मिलेगा. इस योजना का नाम कृषि वानिकी योजना है. इसमें आपको सिर्फ 10 रुपये में पौधे राज्य सरकार की तरफ से मिलेंगे और आपको 3 सालों तक इन पौधों को सुरक्षित रखना है. 

किसान लोकप्रिय पेड़ हीशम, अमरूद, गंभीर, आंवला, महोगनी, सागौन, पीपल, जामुन, कचनार, गुलमोहर, आम नीलगिरी, नीम, कदम, बहेड़ा, पलास आदि को उगाकर उनकीक कृषि उपज में योगदान दे सकते हैं. 

वन विभाग में करवाएं पंजीकरण 

अगर आप बिहार के किसान है तो इस सरकारी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इस योजना का फायदा लेने के लिए आप अपने जिले में स्थित एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट या फिर वन विभाग के कार्यालय में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 

इस योजना में भाग लेने वाले किसानों का अधिकारियों की तरफ से वेरिफिकेशन होगा. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद किसानों को पौधे दे दिए जाएंगे. इसके अलावा खेत पर पौधों का निरीक्षण भी होगा. वहीं, जिन भी किसानों के खेत खाली पड़े हुए हैं वह सीएम कृषि वानिकी योजना का फायदा लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. 

खरीदने होंगे कम से कम 25 पौधे और एक पोधे की कीमत के किसानो को मिलेंगे कम से कम 70 रुपये कृषि वानिकी योजना में किसान सिर्फ 10 रुपये देकर वन विभाग द्वारा संचालित नर्सरी से पौधे ले सकते हैं. इसमें किसानों को कृषि वानिकी विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त लेकर फॉर्म फिल करना होगा. इसमें आपको अपनी सभी जानकारी देनी होगी. इन पौधों को लेने के 3 साल के बाद में किसानों को प्रति पौधे के हिसाब से 70 रुपये मिलेंगे. इसमें 60 रुपये का अनुदान होगा और 10 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के होंगे. साथ ही सभी पौधों पर किसानों का मालिकाना हक होगा. 

ये पढ़ें - UP News : 84 गांव की 14 हजार हेक्टेयर ज़मीन पर बनेगा New Noida, प्रोजेक्ट में लगेगा इतना समय