The Chopal

Bihar का पहला नया एक्सप्रेसवे समस्तीपुर के 28 गांवों से गुजरेगा, कम करेगा 2 शहरों की दूरी

Bihar News : देश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़े स्तर पर काम हो रहा है, या फिर निर्माण कार्य चालू है। देश के ज्यादातर राज्यों में एक्सप्रेसवे का निर्माण करवाया जा चुका है या फिर निर्माण कार्य चालू है.  लेकिन बिहार में अब तक कोई एक्सप्रेसवे नहीं है. बिहार में 189 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य चल रहा है. 

   Follow Us On   follow Us on
Bihar का पहला नया एक्सप्रेसवे समस्तीपुर के 28 गांवों से गुजरेगा, कम करेगा 2 शहरों की दूरी

Bihar's First Expressway : बिहार में अब तक कोई समर्पित एक्सप्रेसवे नहीं था। बिहार के लोगों को एक्सप्रेसवे की सौगात मिल चुकी है। बिहार का पहला एक्सप्रेसवे NH19 पर स्थित औरंगाबाद जिले के असम से शुरू होकर दरभंगा जिले का नालंदा गांव में NH27 तक जाने वाला है। बिहार के समस्तीपुर जिले के 28 गांवों से होकर बिहार का पहला एक्सप्रेस वे गुजरने वाला है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद इलाके की किस्मत ही पलटने वाली है। पटना और दरभंगा के बीच का सफर अब कम होने वाला है. 

राजधानी पटना की दूरी 35 किलोमीटर कम होगी

औरंगाबाद दरभंगा NH-119 के बनने के बाद राजधानी पटना से समस्तीपुर की दूरी 35 किलोमीटर कम हो जाएगी. पटना से समस्तीपुर की दूरी 100 किलोमीटर से काटकर 65 किलोमीटर रह जाएगी। इसके अलावा दरभंगा हवाई अड्डे और समस्तीपुर के बीच की दूरी भी 35 किलोमीटर रहने वाली है. इस इलाके के लिए यह एक्सप्रेसवे विकास के लिए वरदान साबित होने वाला है। कई जिलों के लिए यह एक्सप्रेसवे फायदेमंद साबित होने वाला है. समस्तीपुर के अलावा यह एक्सप्रेसवे वैशाली, पटना, गया, जहानाबाद और औरंगाबाद की जनता की तस्वीर बदलने वाला है। गया, पटना और दरभंगा हवाई अड्डे भी एक ही रास्ते पर हो जाएंगे. 

28 गांव से होकर गुजरेगा 

इस एक्सप्रेसवे का निर्माण चार चरणों के तहत किया जा रहा है. यह एक्सप्रेसवे पैकेज-3 के माध्यम से बिहार की समस्तीपुर पर जिले के 28 गांव से होकर गुजरने वाला है. जिले के आर्थिक विकास और आवाजाही आसान होने के साथ-साथ इलाके का विकास भी रफ्तार पकड़ने वाला है. बता दे की 209 किलोमीटर लंबी सड़क असम से गया समस्तीपुर के बीच भारतमाला प्रोजेक्ट के माध्यम से बनाई जा रही है। इस परियोजना का काम तीसरे पैकेज में वैशाली से समस्तीपुर और चौथे पैकेज में समस्तीपुर से दरभंगा के बीच युद्ध स्तर पर चल रहा है.

जमीन का अधिग्रहण हुआ 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से इस एक्सप्रेसवे का काम तेजी से करवाया जा रहा है। समस्तीपुर ताजपुर के पीछे किलोमीटर का लिंक रोड बनाया जाएगा. इस लिंक रोड को एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा. लोगों को इससे बेहतर कनेक्टिविटी मिल जाएगी. हर दिन लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण बूढी गंडक नदी पार करते ही मूसेपुर से खरसर के बीच करवा तेजी से करवाया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जमीन का अधिग्रहण करवा दिया है. इलाके के लोगों को इस सड़क के बन जाने के बाद काफी ज्यादा सहूलियत मिलने वाली है। समस्तीपुर से पटना दरभंगा आने जाने वाले लोग कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.