The Chopal

महाकुंभ में पहुंच लड़के ने खरीदा 10 रूपये का चंदन उससे 1 दिन में कमा लिए 65 हजार रुपए

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में कई लोग अपनी जीविका कमाने भी आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लोगों को चन्दन का टीका लगाकर अपनी एक दिन की कमाई बताई, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

   Follow Us On   follow Us on
महाकुंभ में पहुंच लड़के ने खरीदा 10 रूपये का चंदन उससे 1 दिन में कमा लिए 65 हजार रुपए

Mahakumbh Money Earning Method : कहते हैं ना कि जिसे पैसे कमाना आता है, वो कोई भी काम करके, कोई भी तरीका अपनाकर कमाई कर ही लेता है। वहीं जिसे पैसे कमाना नहीं आता है, वो सिर्फ बहाने करते रह जाता है। इस समय भारत में सबसे बड़ा आयोजन किया जा रहा है। महाकुंभ के अवसर पर पूरे देश से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में ये आयोजन कई लोगों के लिए पैसे कमाने का मौका भी बन गया है।

प्रयागराज में मौजूद भीड़ को देखते हुए लोग कई तरह के सर्विसेस के द्वारा पैसे कमाने भी पहुंच रहे हैं। कोई भीड़ को चाय पिलाकर पैसे बना रहा है तो कोई किसी और तरीके से। अब सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपनी कमाई का तरीका लोगों के साथ शेयर किया। शख्स प्रयागराज में पहुंचे लोगों को चन्दन का टीका लगाने का काम कर रहा है। इस काम के जरिये शख्स ने जब एक दिन में की गई कमाई लोगों के साथ शेयर की, तो सब हैरान रह गए।

दस रुपये से इतनी कमाई

अपने वीडियो में शख्स ने बताया कि वो मात्र दस रुपए के चंदन के डिब्बे के साथ महाकुंभ गया था। वहां वो लोगों को चंदन का टीका लगा रहा था। एक दिन में उसने करीब पच्चीस से तीस हजार लोगों को टीका लगाया। इसके बदले में वो लोगों से पांच और दस रुपए वसूल रहा था। आखिर में शख्स ने खुलासा किया कि सुबह के साढ़े चार से शाम के साढ़े चार तक उसने दस रुपए के चंदन से 65 हजार रुपए कमा लिए।