UP में रफ्तार भरेगी बुलेट ट्रेन, 3.5 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से वाराणसी, जानिए क्या होगा रूट

Bullet Train Delhi to Varanasi: दिल्ली से वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है. इस सफर के बीच में कई जगहों पर स्टेशन बनाए जाएंगे. दिल्ली से वाराणसी तक सफर करने में अभी ट्रेन से 12 घंटे का समय लगता है. बुलेट ट्रेन में यह सफर 3:30 घंटे में पूरा हो जाएगा.
   Follow Us On   follow Us on
UP में रफ्तार भरेगी बुलेट ट्रेन, 3.5 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से वाराणसी, जानिए क्या होगा रूट

UP News: उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है. यह बुलेट ट्रेन वाराणसी से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. दिल्ली से वाराणसी के लिए 840 किलोमीटर की दूरी तय करना मुश्किल भरा काम है. यहां बस, ट्रेन और फ्लाइट के जरिए पहुंचा जा सकता है. लेकिन कई बार बस और रेलवे के जरिए सफर थकान भरा हो जाता है. तो वही दूसरा फ्लाइट का किराया महंगा होने के कई आम लोग इसका फायदा नहीं उठा पाते, लेकिन कई मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद यह सफर 3:30 घंटे में पूरा हो जाएगा.

प्रोजेक्ट की लागत 43000 करोड रुपए

यूपी के लिए बुलेट ट्रेन कारगर साबित हो सकती. मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दिल्ली से वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन के रूट में कई स्टेशन होंगे. अभी के समय में इन दोनों शहरों के बीच 840 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेन को 12 घंटे का समय लग जाता है. परंतु यह हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर बन जाने के बाद यह दूरी सिर्फ 3:30 घंटे की रह जाएगी. इस हाई स्पीड कॉरिडोर का काम 2029 तक पूरा हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट की लागत 43000 करोड रुपए आंकी की गई है.

मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, बुलेट ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर आगरा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ के रास्ते वाराणसी तक जाएगी. दिल्ली से वाराणसी ही नहीं बल्कि अन्य शहरों में भी कम समय में सफर पूरा हो सकेगा. बताया जा रहा है कि बुलेट ट्रेन का हाई स्पीड कॉरिडोर बन जाने के बाद प्रतिदिन इस पर 18 ट्रेनें चलाई जाएगी.

देश में कई अन्य जगह बुलेट ट्रेन 

सरकार दिल्ली से वाराणसी के अलावा दिल्ली से अहमदाबाद 878 किलोमीटर, मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन, और दिल्ली से हावड़ा तक बुलेट ट्रेन इत्यादि कई जगहों पर चलाने की तैयारी हो रही है. कई मीडिया रिपोर्ट नहीं है अभी बताया गया है कि बुलेट ट्रेन में तीन क्लास होंगे जिसमें स्टैंडर्ड क्लास, बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास शामिल है.