The Chopal

Business Idea : आज ही शुरू कर दें 24 घंटे चलने वाला ये बिजनेस, बना देगा लखपति

Top Business Idea : आज के महंगाई के जमाने में हर व्यक्ति मोटा पैसा कमाना चाहता है। पैसा कमाने के लिए कोई नौकरी करता है, तो कोई अपना खुद का कारोबार शुरू करता है। अगर आपका भी इरादा अब अपना खुद का ही काम शुरू करने का है, तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे, जो घर पर ही शुरू करके आप खूब कमाई कर सकते है। 

   Follow Us On   follow Us on
Business Idea : आज ही शुरू कर दें 24 घंटे चलने वाला ये बिजनेस, बना देगा लखपति  

The Chopal : अकसर लोग अपने नौकरी के रूटीन से थक कर अपना खुद का कारोबार शुरू करने का सोचने लगते है। अगर आप भी अब नौकरी की जगह किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। हम आपको एक ऐसे खाद्य उत्पाद के बारे में बता रहे हैं। जिसका बिजनेस कर आपका आराम से हर महीने लाखों की कमाई कर सकते (business idea) हैं। हम मुरमुरा मेकिंग बिजनेस (Murmura Making Business) यानी लाई बनाने के कारोबार के बारे में बात कर रहे हैं। बता दें कि Puffed Rice को हिंदी मे मुरमुरा या लाई कहते हैं। मुरमुरा यानी लाई को पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में झाल मुरही के तौर पर ज्यादा पसंद किया जाता है।

इसी की तरह puffed rice को अलग-अलग जगहों पर अलग तरह के recipes के साथ तैयार किया जाता है। मुंबई में इसे भेलपूरी और बेंगलुरु में चुरमुरी के रूप में खाते हैं। यहां तक कि इसे भगवान के लिए प्रसाद के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं।

इस बिजनेस में आएगी इतनी लागत

जानकारी के लिए बता दें कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission) ने ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत मुरमुरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुल 3।55 लाख रूपये का खर्चा आएगा।

अगर आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो फिर पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लिया जा सकता है। आप इस प्रोजेक्ट कॉस्ट के आधार पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मुरमुरा यानी लाई की खपत देश के कोने-कोने में है। अमीर या गरीब सभी इसे बड़े चाव से खाते हैं। इतना ही नहीं स्ट्रीट फूड (street food business) के तौर पर भी उपयोग किया जाता है।

इस बिजनेस के लिए जरूरी रॉ मैटेरियल

ये तो सब जानते है कि मुरमुरें किस चीज के बने होते है। मुरमुरा बनाने के लिए उपयोग होने वाला मुख्य कच्चा सामान धान या चावल (Raw material for puffed ricemanufacturing) है। यह कच्चा माल आपके नजदीकी शहर या फिर गाँव में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे अपने नजदीकी धान मंडी से थोक रेट पर भी खरीद सकते हैं। धान की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी। उतना ही बेहतर मुरमुरा बनेगा।

मुरमुरा बिजनेस के लिए लाइसेंस

क्योंकि मुरमुरा या लाई बनाना खाद्य सामग्री के अंतर्गत आता है इसलिए लिहाजा ये बिजनेस (puffed rice manufacturing business startup rules) शुरू करने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण यानी FSSAI से फूड लाइसेंस लेना होगा। इसके अलावा अपने बिजनेस के लिए नाम भी चुन सकते है। उस नाम से व्वयसाय का रजिस्ट्रेशन ओर GST का रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। अपनी कम्पनी का ब्राण्ड नेम का logo बनवाकर पैकेट पर भी छपवा सकते हैं।

मुरमुरा से होगी इमनी कमाई

बता दें कि मुरमुरा या लाई बनाने मे हद 10 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक लागत आती है। इसे रिटेल दुकानदार 40- 45 रुपये मे बेचते हैं। आप इसे होल सेल रेट में 30-35 रुपये किलो बेच सकते हैं। रिटेल में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। कुल मिलाकर इस बिजनेस (earning from puffed rice business) से घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं।