Chanakya Niti : यदि होना है जिंदगी में सफल तो रखें इन बातों का ध्यान, नहीं आएगी कोई परेशानी
The Chopal : आचार्य चाणक्य की नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी की पहले हुआ करती थीं. आज भी बहुत से लोग आचार्य चाणक्य की नीतियों का पालन करते हैं. इन नीतियों का पालन करके व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है. आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में मनुष्य के जीवन से संबंधित कई बातों का उल्लेख किया है. आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है. जिनका पालन करने से व्यक्ति जीवन में कभी मात नहीं खा सकता है. आइए जानें कौन सी हैं वो बाते हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को हमेशा दूसरों की गलतियों से सीख लेनी चाहिए. इससे व्यक्ति जीवन में कभी मात नहीं खाता है. लेकिन अगर आप खुद पर प्रयोग करके सीख लें तो उम्र भी कम पड़ेगी. इससे जीवन का संघर्ष और भी बढ़ जाएगा. सफलता हासिल करनी हैं तो दूसरों के अनुभव से सीख लें.
आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को अपने समान ओहदा रखने वाले व्यक्ति से दोस्ती करनी चाहिए. ऐसे व्यक्ति से दोस्ती न करें जो आपसे कम या ज्यादा प्रतिष्ठा वाला हो. ऐसी दोस्ती ज्यादा नहीं टीक पाती है. इसलिए कभी भी एकदम अलग स्वभाव वाले व्यक्ति से दोस्ती न करें.
आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को जब भी, जहां से ज्ञान मिले उसे ले लेना चाहिए. ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता है. विद्वानों और ज्ञानियों का लोग हर क्षेत्र में सम्मान करते हैं. ज्ञान व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी होती है. इसे कोई भी आपसे छीन नहीं सकता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसा धर्म किसी काम का नहीं होता है जिसकी वजह से उसे धर्म का त्याग करना पड़े. व्यक्ति को हमेशा धन से ऊपर धर्म को रखना चाहिए. पैसों के लिए कभी किसी की खुशामद न करें. ऐसा व्यक्ति अपना मान-सम्मान खो बैठता है.
ये पढ़ें - Wife's Property Right: पत्नी का कितना हक होता हैं पति की खानदारी प्रोपर्टी में, क्या कहता हैं कानून