The Chopal

Chandigarh station: चंडीगढ़ स्टेशन पर बढ़ी भीड़, यात्री खा रहे धक्के, पैर रखने तक की जगह नहीं

Crowd increased at Chandigarh station: एक तरफ यात्रियों को प्लेटफार्म से बाहर आने में दिक्कत हो रही है। तो दूसरे ओर प्लेटफार्म से बाहर आकर टैक्सी या ऑटो लेने में भी यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 15 दिन से शंभू बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर 

   Follow Us On   follow Us on
Chandigarh station: चंडीगढ़ स्टेशन पर बढ़ी भीड़, यात्री खा रहे धक्के, पैर रखने तक की जगह नहीं

Panchkula News : किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 15 दिन से शंभू बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। इधर, अंबाला के रास्ते पंजाब जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में घंटों धक्के खाने पड़ रहे हैं। किसानों के इस आंदोलन का सबसे ज्यादा बोझ चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को सहना पड़ रहा है। ज्यादातर डायवर्ट ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन या चार से होकर पंजाब को रवाना हो रही हैं। इन दिनों चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का काम चल रहा है। 

चंडीगढ़ से 10 ट्रेनें रद्द

इसके चलते प्लेटफार्म नंबर 2, 3 या चार से प्लेटफार्म नंबर 1 पर आने के लिए एक ही रेल ओवर ब्रिज है। स्टेशन पर चल रहे काम के चलते एस्केलेटर्स और लिफ्ट आदि बंद पड़ी हैं। ऐसे में यात्रियों के पास रेलवे स्टेशन से बाहर आने के लिए एक रेल ओवरब्रिज ही ऑप्शन है। इस ओवरब्रिज पर इतनी ज्यादा भीड़ है कि पैर रखने तक की जगह नहीं है। वीरवार को अंबाला से पंजाब को जाने वाली 57 ट्रेनें चंडीगढ़ से डायवर्ट हुईं। वहीं चंडीगढ़ से 10 ट्रेनें रद्द भी रहीं। यह दस ट्रेनें अगले दो दिन भी रद्द रहने वाली हैं। एक अनुमान के अनुसार करीब 50 हजार पैसेंजर चंडीगढ़ से होकर गुजरे। वीरवार को रेलवे स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी।

पहले प्लेटफार्म से बाहर आने में दिक्कत, फिर टैक्सी या ऑटो लेने में

एक तरफ यात्रियों को प्लेटफार्म से बाहर आने में दिक्कत हो रही है। तो दूसरे ओर प्लेटफार्म से बाहर आकर टैक्सी या ऑटो लेने में भी यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग कारिंदे भीड़ में फंसे वाहन चालकों से 10 मिनट से ज्यादा वक्त होने पर पैनल्टी वसूल रहे हैं। इससे यात्रियों को हर तरफ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक यात्री सतनाम ने बताया कि ज्यादा दिक्कत शताब्दी या वंदेभारत के समय हो रही है। क्योंकि उस समय भीड़ ज्यादा होती है। ऐसे में 10 मिनट के भीतर पार्किंग एरिया से एग्जिट करना मुश्किल होता है। ऐसे में पैनल्टी देनी ही पड़ती है।