The Chopal

Churu News: चूरू में बनेगी जिले की पहली एलिवेटेड सड़क, खर्च होंगे करीब 90 करोड़ रुपए

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चूरू को बड़ी सौगात दी है. विधायक हरलाल सहारण ने सीएम से शहर में एलिवेटेड सड़क की मांग की. जिसको मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है.
   Follow Us On   follow Us on
Churu News: चूरू में बनेगी जिले की पहली एलिवेटेड सड़क, खर्च होंगे करीब 90 करोड़ रुपए

TheChopal: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा बीते दो दिनों पहले राजस्थान के शेखावाटी दौरे पर हैं. उसे दौरान उन्होंने चूरू के पुलिस लाइन मैदान में संकल्प सभा को संबोधित किया. इस दौरान सभा में मौजूद विधायक हरलाल सहारण ने मुख्यमंत्री को विकास कार्यों का मांग पत्र सौंपा. विधायक हरलाल सहारण ने चूरू में सीएम भजन लाल शर्मा से एलिवेटेड सड़क बनाने की मांग की. जिसको सीएम ने तुरंत स्वीकार कर लिया. साथ ही विधायक हरलाल सहारण ने कहां की मुख्यमंत्री से डाक बंगले में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने और यहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम बनाने की मांग की थी जिस पर उन्होंने सहमति जताई है.

90 करोड रुपए की लागत से निर्माण होगा

चूरू में जिस एलिवेटेड सड़क को लेकर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है. उसका लगभग 90 करोड रुपए की लागत से निर्माण होगा. यह एलिवेटेड सड़क शक्ति पैलेस से शुरू होकर बनाए जा रहे और ब्रिज से कनेक्ट की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह तीन लेन सड़क होगी. जिसका शहर की सड़क से सीधा जुड़ाव होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से शहर के कई विकास कार्यों को लेकर मांग की गई है जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की है.

चूरू के लिए जो कुछ भी मांगा वह मुझे मिला

विधायक हरलाल सहारण ने संकल्प सभा के दौरान कहां की' मैंने मुख्यमंत्री जी से चूरू के लिए जो कुछ भी मांगा वह मुझे मिला' अब उनको एलिवेटेड सड़क का मांग पत्र दिया तो उन्होंने इसके निर्माण को लेकर हां कर दी. अब आने वाले समय में चूरू को भी एलिवेटेड सड़क मिलने से आवागमन बेहतर होगा और लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. चूरू में अब तक कोई एलिवेटेड रोड नहीं है. यह पहले एलिवेटेड सड़क होगी.