UP में भ्रष्टाचार को लेकर CM योगी का बड़ा एक्शन, 28 चकबंदी अधिकारियों पर गिरी गाज
UP: उत्तर प्रदेश में लापरवाही को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों कड़ा रुख अपना रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों में चकबंदी चल रही है. जिसमें पद का दुरुपयोग, भ्रष्टाचार अनियमितता और चकबंदी मामलों में लेटलतीफी, लापरवाही के चलते 28 चकबंदी अधिकारियों पर गाज गिरी है. सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सरकार समय-समय पर ऐसे कड़े कदम उठा रही है.
8 मंडलों के दो दर्जन से ज्यादा चकबंदी अधिकारी
प्राप्त हुई खबर के मुताबिक, काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते आठ मंडलों के दो दर्जन से ज्यादा चकबंदी अधिकारियों पर गाज गिरी है. इसमें 13 बंदोबस्त अधिकारियों के खिलाफ निलंबन, जवाब तलब और अनुशासनिक कार्रवाई की गई है. चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन के मुताबिक, सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार को रोकने के लिए समय-समय पर विभाग की बैठक होती है. कुछ समय पहले की गई इस बैठक में इन अधिकारियों के कार्य में लापरवाही, अनियमितता और भ्रष्टाचार में लिप्त गतिविधियां पाई गई थी. जिसकी रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजी गई थी.
इसके अलावा आज ही प्रदेश में यूपी औद्योगिक विकास विभाग ने से अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड किया है. यह वो अधिकारी थे जो ट्रांसफर के बाद भी नोएडा अथॉरिटी से जा नहीं रहे थे. इस प्रकार के छह अधिकारियों और कर्मचारियों को विभाग द्वारा सस्पेंड किया गया है. इस बारे में सस्पेंशन को लेकर आदेश प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर द्वारा शुक्रवार को जारी कर दिया गया है.