The Chopal

हरियाणा रोडवेज की लाइव लोकेशन देख सकेंगे यात्री, नहीं करना पड़ेगा बस स्टैंड पर इंतजार

अब यात्रियों को बस स्टॉप पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा, रोडवेज बसों की रियल टाइम लोकेशन जल्द मोबाइल पर उपलब्ध होगी। PIS सिस्टम के तहत शुरू हो रहा ट्रायल, जिससे मोबाइल ऐप से हर बस की लाइव जानकारी मिलेगी।
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा रोडवेज की लाइव लोकेशन देख सकेंगे यात्री, नहीं करना पड़ेगा बस स्टैंड पर इंतजार

TheChopal, Haryana: अब यात्रियों को ट्रेन की तरह रोडवेज बसों की भी रियल टाइम लोकेशन मोबाइल पर दिखेगी। इससे लोगों को बस स्टैंड या स्टॉप पर खड़े होकर अंदाजा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि बस कब आएगी।

मोबाइल एप से मिलेगी पूरी जानकारी

कौन सी बस कब और कहां है, किस स्टॉप पर पहुंची है, ये सब जानकारी अब मोबाइल एप पर दिखेगी। इससे लोगों को घंटों बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रोडवेज डिपो में पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम (PIS) के तहत बसों का डेटा फीड किया जा रहा है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, बसों की लाइव ट्रैकिंग शुरू हो जाएगी।

पहले 10 बसों में ट्रायल शुरू

शुरुआत में 10 बसों में इस सिस्टम का ट्रायल किया जाएगा। इससे बस की हर मूवमेंट यानी हर एक गतिविधि को मॉनिटर किया जा सकेगा। इसके बाद बाकी सामान्य बसों को भी इस सिस्टम से जोड़ा जाएगा। यह सिस्टम रेलवे की तरह काम करेगा। रोडवेज मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से सभी ट्रायल बसों की लाइव निगरानी की जाएगी। स्थानीय अधिकारी भी बसों की निगरानी कर सकेंगे। यात्रियों को बस के स्टार्ट होने से लेकर उसके हर स्टॉप तक की जानकारी मोबाइल एप से मिल सकेगी।

पुरानी बसों में GPS की दिक्कत

नई बसों में पहले से ही GPS लगे हैं, इसलिए उन्हें जोड़ने में दिक्कत नहीं होगी। लेकिन पुरानी बसों में GPS या तो खराब हैं या काम नहीं कर रहे। ऐसे में या तो नए GPS लगाए जाएंगे या पुराने वाले ठीक कर के लगाए जाएंगे।

News Hub