The Chopal

UP में इन विभिन्न जिलों के 511 गांवों की जाएगी चकबंदी, जारी हुए आदेश

प्रदेश सरकार ने यूपी के 511 गांवों में चकबंदी करवाने का बड़ा फ़ैसला लिया है। इस जोत चकबंदी के संदर्भ में चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने भी आदेश जारी कर दिया है।
   Follow Us On   follow Us on
UP में इन विभिन्न जिलों के 511 गांवों की जाएगी चकबंदी, जारी हुए आदेश

UP News : योगी सरकार ने किसानों को लेकर एक अहम कदम उठाया है। प्रदेश सरकार ने यूपी के 511 गांवों में चकबंदी करवाने का बड़ा फ़ैसला लिया है। जिसके अंतर्गत इन गांवों में उत्तर प्रदेश जोत चकबंदी अधिनियम 1953 के तहत प्रथम व द्वितीय चक्र की चकबंदी करवाई जानी है। प्रदेश के इन गांवों में चकबंदी के प्रस्ताव को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मंजूरी दे दी है। इस जोत चकबंदी के संदर्भ में चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने भी आदेश जारी कर दिया है।

इन गांवों में होगी, चकबंदी

इस आदेश के अनुसार बताया गया है कि अमरोहा में 9 गाँव , कानपुर देहात में 7 गाँव, कुशीनगर में 11 गाँव, जौनपुर में 2 गाँव, लखीमपुर खीरी में 53 गाँव, अंबेडकरनगर में 6 गाँव, संतकबीरनगर में 3 गाँव, बाराबंकी में  गाँव, रामपुर में 11 गाँव, सिद्धार्थनगर में 16 गाँव, आजमगढ़ में 2 गाँव, चंदौली में 47 गाँव, सहारनपुर में 5 गाँव, सुल्तानपुर जिले में 26 गाँव, फतेहपुर 23 गाँव, बदायूं में 3 गाँव, आगरा में 17 गाँव, प्रतापगढ़ में 21 गाँव, बस्ती में 10 गाँव, मुरादाबाद में 19 गाँव, सोनभद्र में 38 गाँव, गोरखपुर में 22 गाँव, शाहजहांपुर में 10 गाँव, मुफ्फरनगर में 2 गाँव, बस्ती में 2 गाँव व लखनऊ में गांवों की चकबंदी कराई जाएगी। इसी के साथ यूपी के वाराणसी, गोंडा, प्रयागराज, बरेली, वाराणसी, जौनपुर के गांवों में भी चकबंदी करवाई जानी है।