The Chopal

UP में 10 फीसदी बढ़ा महंगाई-भत्ता, 12 हजार कर्मियों की हुई मौज, डीए 38 फीसदी मिलेगा

UP News : रोडवेज कर्मियों को 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता मंजूर होने के बाद अब डीए 38 प्रतिशत मिलेगा। गुरुवार को शासन से अनुमोदन मिलने पर राज्य भर में रोडवेज के लगभग 12 हजार नियमित कर्मियों ने खुशी व्यक्त की।

   Follow Us On   follow Us on
UP में 10 फीसदी बढ़ा महंगाई-भत्ता, 12 हजार कर्मियों की हुई मौज, डीए 38 फीसदी मिलेगा

UP Roadways : रोडवेज कर्मियों को 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता मंजूर होने के बाद अब डीए 38 प्रतिशत मिलेगा। गुरुवार को शासन से अनुमोदन मिलने पर राज्य भर में रोडवेज के लगभग 12 हजार नियमित कर्मियों ने खुशी व्यक्त की। इस बारे में उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने कहा कि यह सामूहिक समस्याओं पर पहले हुए आंदोलन के बीच हुई सहमति का परिणाम है। दस प्रतिशत महंगाई भत्ता मंजूर हुआ है, परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया। 

ये पढ़ें - UP News : उत्तर प्रदेश में नजूल भूमि होगी फ्री होल्ड , चार साल बाद मसौदा हो रहा हैं तैयार

प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, महामंत्री सत्य नारायण यादव और प्रदेश प्रभारी मो. नसीम ने बताया कि संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा ने गुरुवार को एम्पावर्ड कमेटी से 10 प्रतिशत डीए की मंजूरी मिलने पर रोडवेज कर्मियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलने पर सीएम और डिप्टी सीएम के प्रति आभार जताया है। यह भी कहा गया कि कमेटी ने चार प्रतिशत महंगाई भत्ता जल्द मंजूर करने का वादा किया है। 

रोडवेज पर मासिक आठ करोड़ का बोझ

रोडवेज के लेखा विभाग के अनुसार करीब 12 हजार नियमित कर्मचारी हैं। इन्हें मासिक 76 करोड़ रुपये मिलते हैं। 10 प्रतिशत डीए की वृद्धि से साढ़े सात करोड़ से आठ करोड़ के बीच अतिरिक्त व्ययभार होगा। कर्मचारियों को बेसिक वेतनमान के आधार पर डीए का लाभ तीन हजार से 15 हजार रुपये तक मिलेगा। 

ये पढ़ें - Extramarital affair : अफेयर की वजह से बहनोई के साथ भाग गई पत्नी, जाते जाते कही ये बात