The Chopal

Delhi Ladli Yojana: दिल्ली सरकार बेटी के जन्म पर देती है 35000 रुपए का सहयोग, ऐसे करें आवेदन

देश के हर राज्य में बेटियों के अच्छे भविष्य के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है। आज हम आपको दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही दिल्ली लडली योजना के बारे में बताने जा रहे हैं।
   Follow Us On   follow Us on
Delhi Ladli Yojana: दिल्ली सरकार बेटी के जन्म पर देती है 35000 रुपए का सहयोग, ऐसे करें आवेदन

Delhi Ladli Yojana : देश के हर राज्य में बेटियों के अच्छे भविष्य के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं के द्वारा सरकार बेटियों की पढ़ाई और परवरिश के लिए सहयोग प्रदान करती है। दिल्ली सरकार द्वारा भी काफी लंबे समय से दिल्ली लडली योजना चलाई जा रही है जिसमें बेटियों को आर्थिक सहयोग दिया जाता है। चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में

किसे मिलता है योजना का लाभ

दिल्ली सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस योजना में वो लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनकी सालान आय 1 लाख रुपये तक है. इसके लिए दिल्ली में कम से कम तीन साल से रहना जरूरी है. यानी अगर आप तीन साल से दिल्ली में रहते हैं तो बेटी होने पर आप इस सरकारी योजना में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको बेटी पैदा होने के एक साल के भीतर नजदीकी जिला कार्यालय या महिला एवं बाल विकास विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

खाते में कितना पैसा डालती है सरकार

अगर बेटी का जन्म घर पर हुआ है तो रजिस्ट्रेशन कराते ही दिल्ली सरकार की तरफ से 10 हजार रुपये बेटी के खाते में जमा कराए जाएंगे, वहीं अगर सरकारी अस्पताल या फिर प्रसूति गृह में बेटी हुई है तो सरकार 11 हजार रुपये जमा कराती है. इसके बाद कक्षा 6, कक्षा 9 और कक्षा 10वीं में जाने पर पांच-पांच हजार रुपये सरकार की तरफ से इसी खाते में डाले जाएंगे. इसके अलावा 10वीं पास करने पर और 12वीं में नामांकन पर भी पांच हजार रुपये खाते में आएंगे. बेटी के 18 साल पूरे होने पर खाते में जमा पूरा पैसा ब्याज समेत निकाला जा सकता है. कुल मिलाकर सरकार करीब 35 हजार रुपये बेटी के खाते में जमा कराती है.

योजना में आवेदन करने के लिए एमसीडी की तरफ से जारी आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है, इसमें किसी भी एक पहचान पत्र को लगाया जा सकता है. योजना का लाभ परिवार की दो बेटियों को मिल सकता है. इसके लिए आवेदन करने पर किसी भी तरह की फीस नहीं वसूली जाती है.

ये पढ़ें - UP में यदि घर में मिली ये कई चीजें तो आपका राशन कार्ड हो जाएगा निरस्त, कानूनी कार्रवाई भी होगी