Delhi Metro दे रहा डिजिटल लॉकर सर्विस, बुकिंग करने पर लगेगा ये चार्ज, देखें खासियत
The Chopal (Delhi Metro Locker) : आप अगर रोजाना दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी साबित होने वाली है. जब हम किसी इंटरव्यू या मीटिंग में जाते हैं और हमारे पास सामानों से भरा बैग होता है, उसे लेकर ट्रैवल करना बेहद ही मुश्किल भरा कार्य हो जाता है. वहीं, अगर शाम को ऑफिस के बाद अपने घर या किसी रिश्तेदार से मिलने जाना हो तो हमें ज्यादा सामान लेकर ऑफिस जाना बड़ा ही अजीब लगता है. लेकिन दिल्ली मेट्रो आपको एक बेहद ही खास सुविधा दे रही है. जिसके अंतर्गत मेट्रो में सफर करना बेहद ही आसान हो जाएगा.
अब आप मेट्रो स्टेशन पर लॉकर की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, मेट्रो लॉकर सर्विस के लिए आपको अपने सामान के साइज के हिसाब से किराया भी देना होगा. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर डिजिटल लॉकर बुकिंग कैसे करें. इसकी टाइमिंग क्या है? कितने समय के लिए लॉकर सर्विस आप ले सकते हैं? और मेट्रो लॉकर सर्विस के लिए आपको अलग-अलग साइज के सामान पर कितना चार्ज देना पड़ेगा.
'मोमेंटम 2.O' ऐप के माध्यम से होगी बुकिंग
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा शुरू की है. दिल्ली मेट्रो के 50 स्टेशनों पर यात्रियों को अपना सामान लॉकर में सुरक्षित रखने की सुविधा मिल रही है. आप लॉकर सर्विस को 'मोमेंटम 2.O' ऐप के जरिये बुक कर सकेंगे. इस सर्विस की खास बात ये है कि यह पूरी तरह डिजिटल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इसका मतलब ये है कि इसकी लॉकर बुकिंग से लेकर, किराया पेमेंट करने तक का काम ऐप के जरिये ही हो जाएगा. इतना ही नहीं,आप इसे अपनी जरूरत के अनुसार घंटों के हिसाब से छोटा या बड़ा लॉकर किराए पर ले सकते हैं. मेट्रो लॉकर को एक्सेस करने यानी खोलने या बंद करने के लिए आपको चाभी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर डिजिटल लॉकर बुक करने या किराए पर लेने के चरण
- आपको सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर पर जाकर DMRC Momentum 2.0 ऐप इंस्टॉल करना होगा.
- इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन कर लें.
- यहां आपको मेट्रो सर्विसेज सेक्शन में जाना होगा.
- इसमें QR टिकट बुकिंग, कार्ड टॉप-अप से लकेर लॉकर रेंट पर लेने का ऑप्शन मिल जाएगा.
- रेंट लॉकर में जाने पर एक स्क्रीन खुलेगी और यहां NEXT पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके टर्म एंड कंडीशन पढ़ने के बाद AGREE सेलेक्ट करके फिर NEXT पर जाना होगा.
- अब आपको Select Locker And Date का ऑप्शन दिख जाएगा.
- इसके नीचे आप अपना स्टेशन, डेट,घंटा सेलेक्ट करेंगे.
- इसके बाद लॉकर साइज चुनने का ऑप्शन आएगा
- आपको स्मॉल साइज लॉकर के लिए 20, मीडियम के लिए, 30 और लार्ज साइज के लिए 40 रुपये चार्ज देना होगा.
- लॉकर साइज सेलेक्ट करने के बाद स्लॉट चुनने का ऑप्शन मिलेगा.
- स्लॉट सेलेक्ट करने पेमेंट करने के बाद आपका मेट्रो लॉकर बुक हो जाएगा.
- बुकिंग कंफर्म होने पर आपके एक यूनिक कोड मिलेगा.
- इस कोड की मदद से ही आप किराए पर लिए गए लॉकर को खोल या बंद कर पाएंगे.
छह घंटे तक ले सकेंगे लॉकर सर्विस
बता दें कि इस ऐप का इस्तेमाल कर कोई भी व्यक्ति निर्धारित स्टेशनों पर एक घंटे से लेकर छह घंटे तक के लिए लॉकर की सेवाएं ले पाएंगे. इसके साथ ही यात्री इस ऐप की मदद से 20 मेट्रो स्टेशनों पर स्थित ‘वर्चुअल स्टोर्स' के जरिये सूचीबद्ध ई-कॉमर्स कंपनियों से ऑनलाइन खरीदारी करने, स्मार्ट बॉक्स (डिजी-लॉकर) के माध्यम से एक कूरियर भेजने और क्यूआर कोड खरीदने का काम भी कर सकते हैं.
ये पढ़ें : Delhi में इन कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख लोगों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा मालिकाना हक