The Chopal

Delhi की इन सड़कों एवं फ्लाईओवर पर लगता ज्यादा जाम, दिल्ली पुलिस पता लगा रही वजह

राष्ट्रीय राजधानी गत कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में यातायात जाम और प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। सड़कों पर लगने वाले जाम की सबसे बड़ी वजह वाहनों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के साथ ही कई अन्य कारण हैं। जाम के कारण समय खराब होने के साथ प्रदूषण को भी अधिक बढ़ावा मिलता है। यातायात पुलिस ने जाम और प्रदूषण को लेकर एक सर्वे कराया है।
   Follow Us On   follow Us on
There is more traffic jam on these roads and flyovers of Delhi, Delhi Police is finding out the reason

The Chopal , Delhi : राष्ट्रीय राजधानी गत कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में यातायात जाम और प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। सड़कों पर लगने वाले जाम की सबसे बड़ी वजह वाहनों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के साथ ही कई अन्य कारण हैं।

जाम लगने के कारण समय खराब होने के साथ ही प्रदूषण को भी अधिक बढ़ावा मिलता है। दिल्ली यातायात पुलिस ने जाम और इससे होने वाले प्रदूषण को लेकर एक सर्वे कराया है। जिसमें अक्सर जाम लगने वाली कुल 117 सड़कें और 10 फ्लाईओवर की पहचान की गई।

इस सर्वे में पाया गया है कि फर्राटा भरते वाहन सड़कों की क्षमता से कहीं अधिक हैं। एक सड़क लंबी दूरी तक एक समान चौड़ाई में नहीं हैं, वह कहीं पर प्रर्याप्त चौड़ाई में हैं तो कहीं पर बोटल नेक या फिर कम चौड़ाई की स्थिति में हैं।

ऐसे में वाहनों की अधिक संख्या के कारण जाम की स्थिति बन रही है। यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव की देखरेख में बनी टीम द्वारा जाम के कारणों की पहचान करने के लिए विस्तृत रिपार्ट तैयार की है।

इस सर्वे का प्रमुख उद्देश्य उन कारकों की पहचान करना और समझना है, जिसके चलते चिन्हित जगहों पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है, ताकि सड़क निर्माण से जुड़ी एजेंसियों व अन्य विभागों के अधिकारियों से तालमेल कर कमियों को दूर किया जा सके।

सर्वें रिपोर्ट में यातायात पुलिस ने जाम के कारणों में सबसे प्रमुख वाहनों का अत्याधिक दबाव, सड़क किनारे और सड़क पर निर्माण कार्य और सड़क पर अतिक्रमण बताया है।

यह सड़कें जहां सबसे ज्यादा लग रहा जाम.....

निर्माण विहार-विकास मार्ग,
आईएसबीटी आनंद विहार रोड नंबर 56,
साईं चौक-नरवाना रोड,
मौजपुर,
सोनिया विहार पुस्ता रोड,
दुर्गा पुरी चौक,
जीटीबी क्रॉसिंग, ताहिर पुर,
किंग्सवे कैंप,
हकीकत नगर,
रोड नंबर 42 (मधुबन से एमजीएम रिंग रोड),
एच प्वाइंट आजादपुर से राणा प्रताप बाग,
मधुबन चौक से पावर हाउस,
रोहिणी-पश्चिम मेट्रो स्टेशन,
साईं बाबा चौक,
अवंतिका चौक,
रिठाला मेट्रो स्टेशन,
डीसी चौक,
किरारी फाटक,
घेवरा फाटक,
संजय गांधी टीपीटी नगर से मेट्रो स्टेशन समयपुर बादली,
लिबासपुर अंडरपास लोअर जीटीके रोड,
गुज्जर चौक भलस्वा डेयरी,
महादेव चौक से शाहबाद डेयरी बवाना रोड,
स्वामी स्वरूपानंद मार्ग रामदेव चौक से वाई-प्वाइंट नरेला तक,
बवाना चौक से कंझावला मोड़,
नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से नुक्कड़ फैज बाजार),
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अजमेरी गेट चौक,
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार,
पहाड़गंज की ओर,
रानी झांसी रोड,
आनंद पर्वत,
बाहरी रिंग रोड,
मजनू का टीला,
बुलेवार्ड रोड,
तीस हजारी कोर्ट के सामने,
यूसुफ सराय मार्केट,
अंधरिया मोड़ (एमजी रोड),
सीडीआर चौक (एमजी रोड),
वाई प्वाइंट (एसएसएन मार्ग),
जे.बी. टीटो मार्ग-एलबीएस मार्ग पर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे,
शेख सराय-एलबीएस मार्ग टी-प्वाइंट,
खानपुर टी-प्वाइंट एम.बी. रोड,
सावित्री फ्लाईओवर-आउटर रिंग रोड,
हमदर्द टी-प्वाइंट एम.बी. रोड,
तारा अपार्टमेंट-अलकनंदा रोड साकेत मेट्रो,
खानपुर टी-प्वाइंट एम.बी. रोड,
हमदर्द टी-प्वाइंट एम.बी. रोड बीपी मार्ग,
पारस चौक,
मदनपुर खादर-मथुरा रोड,
क्राउन पलाजा-मां आनंदमयी मार्ग जामिया नगर,
भिंडर प्वाइंट,
सरदार पटेल मार्ग,
तीन मूर्ति मार्ग,
पुराना किला रोड,
किर्बी प्लेस,
रंगपुरी अंडर फ्लाईओवर एनएच-48,
सफदरजंग अस्पताल के सामने,
नांगलोई चौक (रोहतक रोड),
करमुद्दीन रेड लाइट से मुंडका इंडस्ट्रीज मेट्रो स्टेशन तक,
रोहतक रोड, खंडा चौक (नीलोठी-मीरा बाग रोड),
मंगोलपुरी फ्लाईओवर के नीचे,
आउटर रिंग रोड,
भेरा एन्क्लेव गोल चक्कर पर बाहरी रिंग रोड,
मंगोलपुरी फ्लाई ओवर के नीचे पीरा गढ़ी चौक,
बाहरी रिंग रोड,
फिरनी रोड-नजफगढ़,
नजफगढ़ से नागलोई रोड,
छावला ड्रेन,
रोड नंबर 201 सेक्टर-1 द्वारका,
राजा पुरी रोड नंबर 201 (मधु विहार से सेक्टर 3/13 क्रासिंग),
नजफगढ़ रोड पर द्वारका मोड़-ओल्ड पालम कट,
पंजाबी बाग,
राजा गार्डन फ्लाइओवर (इनर रिंग रोड) दोनों कैरिजवे,
पंजाबी बाग आर/ए से राजा गार्डन फ्लाईओवर (इनर रिंग रोड) दोनों कैरिजवे,
डिस्ट्रिक्ट सेंटर से उत्तम नगर चौक आदि सड़कें।

Also Read : UP में 2 जिलों के बीच बनेगा 61 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे, 38 से ज्यादा गांव की जमीन होगी अधिग्रहण