सड़क सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने दिया शानदार मैसेज, नहीं भटकना पड़ेगा गूगल पर
The Chopal : सड़क पर वाहन चलाने वालों को पुलिस-प्रशासन अक्सर यह सलाह देता है कि वो सड़क सुरक्षा का ख्याल रखें। वाहन चालकों से अक्सर अपील की जाती है कि वो यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। दिल्ली पुलिस भी अक्सर वाहन चालकों को अलग-अलग तरीके से जागरूक करती रहती है। दिल्ली पुलिस ने अब एक्स पर एक दिलचस्प मैसेज के जरिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया है।
Helmet use krenge, to @GoogleIndia par ye sb search nahi Krna pdega #YehKisneDhoonda #IPL2024#RoadSafety pic.twitter.com/WaMrwtsQ2g
— Delhi Police (@DelhiPolice) April 17, 2024
एक्स पर एक मैसेज में दिल्ली पुलिस की तरफ से लिखा गया है, 'हेलमेट यूज करेंगे तो गूगल इंडिया पर ये सब सर्च नहीं करना पड़ेगा।' इसी के साथ पुलिस ने गूगल पर सर्च करते हुए एक जबरदस्त तस्वीर भी शेयर की है। इसमें यह सर्च किया गया है कि बिना हेलमेट पकड़े जाने पर चालान कैसे भरें? चेहरे से टांकों के दाग कैसे हटाएं? सिर पर घातक चोट के इलाज के लिए सबसे अच्छा अस्पताल कौन सा है?'
बता दें कि सड़क पर वाहन चलाने से संबंधित जो यातायात नियम हैं उनमें हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाना अहम नियम है। ऐसा ना करने वाले सड़क पर ना सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं बल्कि अपनी जान को भी जोखिम में डालते हैं। सड़क पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस अक्सर कार्रवाई करते हैं और उनसे जुर्माना भी वसूसती है।