Delhi वाले रहें सावधान, अब बाद AI से कटेगा चालान, प्लान हुआ तैयार
The Chopal : दिल्ली की सड़कों पर अब यातायात नियमों की अनदेखी करके आप चालान से बच नहीं पाएंगे। दिल्ली में अभी तक तेज रफ्तार वाहन चलाने, लालबत्ती पार करने पर ही कैमरे चालान करते थे। मगर अब बिना हेलमेट दुपहिया चलाने, ट्रिपलिंग करने या फिर कार के अंदर बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर भी कैमरा चालान करेगा। दिल्ली परिवहन अवसंरचना निगम (डीटीआईडीसी) ने राजधानी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) आधारित ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा लगाने की योजना बनाई है।
अब यातायात के नियमों को तोड़ने वालों की खैर नहीं-
राजधानी में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वर्ष 2023 में दिल्ली की सड़कों पर 2,338 हादसों में 1457 लोगों की मौत हुई। वहीं, बिना हेलमेट के 1.98 लाख लोगों के चालान हुए। डीटीआईडीसी के अधिकारियों ने बताया कि एआई आधारित कैमरा अब बिना किसी मैनुअल हस्तक्षेप के सड़कों पर नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालों का सीधा चालान करेगा। साथ ही उसे वाहन पोर्टल पर अपडेट भी करेगा। यह कैमरे सड़क सुरक्षा प्राधिकरण के तहत लगाए जा रहे हैं।
कंपनियों को खुद करना होगा संचालन
डीटीआईडीसी के अधिकारियों ने बताया कि निविदा के जरिए कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। कंपनियों को खुद ही कैमरा लगाने के साथ उसका परिचालन करना होगा। उसके लिए सरकार की ओर से चालान संख्या के हिसाब से मासिक भुगतान किया जाएगा। पहले छह माह के लिए कंपनी के साथ अनुबंध होगा। सही परिणाम के बाद इसको पांच साल के लिए बढ़ाया जाएगा।
जानिये कैसे काम करेगा एआई-
सड़क पर नियम तोड़ने पर एआई आधारित कैमरा तुरंत आपके वाहन के नंबर प्लेट को रीड करेगा। इसके बाद उसे सीधे वाहन पोर्टल (जहां सारे वाहनों का रिकॉर्ड रहता है) से लिंक करेगा। फिर रियल टाइम में ही वाहन का पूरा डेटा लेकर उसका चालान बनाकर उसे www.echallan.parivahan.gov.in पर अपडेट कर देगा।
इन श्रेणी में ही चालान करेगा कैमरा
- बिना हेलमेट के दुपहिया चलाने पर।
- गलत साइड से गाड़ी लेकर आने पर।
- दुपहिया पर तीन लोगों को बिठाने पर।
- बगैर सीट बेल्ट के कार चलाने पर।
- वाहनों की उम्र पूरी हो गई है तो वह भी बताएगा।
- वाहन चलाते समय फोन पर बात करते हुए।
- ओवरस्पीडिंग, पीयूसी और इंश्योरेंस समेत अन्य।
फैक्ट फाइल
- 20 करोड़ रुपये की आएगी लागत
- 100-500 कैमरों से होगी शुरूआत
- एक कैमरा दो लेन कवर करेगा
- 15-19 से अधिक श्रेणी में चालान करने की क्षमता
दिल्ली में पिछले वर्ष हुए चालान
6,28,634 कुल चालान हुए 2023 में
1.98 चालान बिना हेलमेट वालों के हुए
1.18 लाख चालान स्टाप लाइन पर नहीं रुकने के कारण
26,202 चालान ट्रिपल राइडिंग के हुए
6275 चालान मोबाइल पर बात करने पर चालान
ये पढ़ें - UP के 16 शहरों सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात, लखनऊ की तर्ज विकसित होंगे रिवर फ्रंट