Delhi Mumbai Expressway : इस एक्सप्रेसवे पर चोरी की परेशानी, निकालकर ले जा रहे 5-5 किले के बोल्ट

The Chopal, New Delhi : दिल्ली से मुंबई के बीच एक्सप्रेस वे पर एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आ रही हैं। चोरी तो चोरी और ऊपर से आम लोगों पर जान का खतरा मंडरा रहा है। यह पूरी घटना बल्लभगढ़ से हिलालपुर की बीच बने तीन किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर (flyover) की है। जहां पर चोर पुल के नीचे से नट बोल्ट निकाल कर ले जा रहे हैं।
एप्को इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Apco Infratech Private Limited Company) ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाईओवर (flyover) के नीचे बैरिंग में नट बोल्ट लगे हैं। इनको निकालने से पुल के डिसबैलेंस होने का खतरा है। ऐसे में पुल नीचे भी गिर सकता है।
चोरों का आतंक ऐसा है कि यहां पर वेल्डिंग होने के बाद भी बोल्ट को चोर निकाल कर ले जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पुल पर लगे बैरिंग पर काफी वजन होता है। कई जगहों पर छह बोल्ट लगे थे, जिसमें से सिर्फ दो ही रह गए हैं। वेल्डिंग होने के बावजूद भी चोर नट बोल्ट निकालकर ले जा रहे हैं।
चोरी की इस वारदात के बारे में कंपनी ने पुलिस को जानकारी दी है। जहां पर पुल की कम ऊंचाई है, वहां पर बोल्ट के साथ बेल्डिंग को तोड़कर बोल्ट खोलकर चोर लेकर चले गए हैं। जहां पर भी बोल्ट नहीं मिल रहे हैं, वहां पर बोल्ट लगाए जा रहे हैं। बोल्ट को समय समय पर चेक किया जाता है। जहां भी कोई कमी होती है तो उसे ठीक किया जाता है।