Deoria: पंचायत भवन निर्माण के लिए सर्किल रेट से 4 गुना महंगी खरीदी जाएगी जमीन

UP News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के राज में प्रदेश विकास के मामले में देश में नंबर वन बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन का खरीद सर्किल रेट से 4 गुना ज्यादा पर किया जाएगा। जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनाने के लिए भूमि नहीं है, वे शासन के निर्देश पर जमीन खरीदेंगे। पंचायत भवन बनाने के लिए सर्किल दर से चार गुना अधिक कीमत पर जमीन खरीदी जाएगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जमीन खरीदी के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। 
 
   Follow Us On   follow Us on
Deoria: पंचायत भवन निर्माण के लिए सर्किल रेट से 4 गुना महंगी खरीदी जाएगी जमीन

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के राज में प्रदेश विकास के मामले में देश में नंबर वन बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन का खरीद सर्किल रेट से 4 गुना ज्यादा पर किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने बताया कि अपर मुख्य सचिव पंचायती राज ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि नहीं है, उनमें पंचायत भवन बनाने के लिए 15वें वित्त आयोग अनटाइड, राज्य वित्त आयोग या स्वयं के स्रोत की आय (ओएसआर) मद से आवश्यक निजी भूमि या आबादी के निकटतम स्थान पर 500 वर्ग मीटर की आवश्यकजिले के 21 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनाने के लिए निजी जमीन खरीदनी होगी।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित

पंचायत भवन बनाने के लिए भूमि खरीदने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है। समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष होता है, जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य सचिव होता है, मुख्य विकास अधिकारी होता है, और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सदस्य होता है। संबंधित ग्राम पंचायतों की भूमि को पंचायत भवन बनाने के लिए विक्रय करने के इच्छुक लोग जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के माध्यम से जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रस्ताव समिति को प्रस्तुत कर सकते हैं।

यह समिति अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में गठित है, जिसमें संबंधित अपर जिलाधिकारी (भू.अ.), विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी/उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी, संबंधित उपजिलाधिकारी (परियोजना प्रशासक), संबंधित सब रजिस्ट्रार/उपमहानिरीक्षक स्टैम्प एवं निबन्धन/सहायक महानिरीक्षक स्टैम्प एवं निबन्धन को सदस्य और क्रय निकाय/विभाग

इन गांव पंचायतों में जमीन खरीदी जाएगी

रुद्रपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत भेड़ी, बौरडीह, कुरैती, भागलपुर में ग्राम पंचायत गोहरिया, बेलवा, कटियारी, भटनी में डुमरी, बैतालपुर में ग्राम पंचायत महुअवा 2, लक्ष्मीपुर, खुरधरखोर, धनपुरवा, लार में ग्राम पंचायत बौरडीह, सलेमपुर में ग्राम पंचायत हड़हुआ उर्फ औरंगाबाद,  माधोपुर, पड़री गजराज, विरनी, सहियागढ़,  इजरही, पथरदेवा में ग्राम पंचायत बसडीला जदूधरी, रामपुर कारखाना में ग्राम पंचायत परसा बरवां व सदर में ग्राम पंचायत परसिया में पंचायत भवन निर्माण हेतु जमीन खरीद की जानी हैं।