OYO या किसी भी होटल में आधार कार्ड देने से पहले कर लें ये काम, नही आएगी कोई मुसीबत
OYO Rooms Bookings : किसी भी होटल या फिर OYO में ठहरने से पहले पहचान के तौर पर आधार कार्ड मांगा जाता है। होटल में चेक इन करवाते समय अधिकतर लोग अपने ओरिजिनल आधार कार्ड की कॉपी ट्रांसफर कर देते हैं। लेकिन वह नहीं जानते कि इससे परेशानी हो सकती है। क्योंकि इसकी वजह से आधार कार्ड के जरिए आपका पर्सनल डाटा चोरी होने का खतरा बना रहता है और आपके बैंक अकाउंट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
ये आधार कार्ड करें इस्तेमाल
अगर आप इन सभी खतरों से बचना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का पालन करना होगा। इससे बचने के लिए सबसे पहले ध्यान रखना होगा कि आप कभी भी होटल में ओरिजिनल आधार कार्ड की कॉपी नहीं दें। ऐसी जगह के लिए हमेशा मास्कड आधार कार्ड (MASKED AADHAR CARD) बने होते हैं। आज हम आपको बताने वाले है की मास्क आधार कार्ड कैसे बनता है।
ऐसे बरतें सावधानी
मास्कड आधार कार्ड एक ऐसा वर्जन होता है, जिससे आपके सभी कार्य सेफ हो जाते हैं। क्योंकि मास्कड आधार कार्ड (MASKED AADHAR CARD) कार्ड में शुरू के आठ अंक हाईड किए होते हैं वही लास्ट के चार डिजिट दिखाई देते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे मास्कड आधार कार्ड (MASKED AADHAR CARD) को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करें डाउनलोड
Aadhaar Card एक जरूरी दस्तावेज होता है, इसके बिना सरकारी स्कीम का बेनिफिट से लेकर बैंक अकाउंट नहीं ओपन कराया जा सकता है. अब जब यह इतना जरूरी डॉक्यूमेंट हैं तो आपको इस पर लिखी डिटेल्स की इंपॉर्टेंस को भी जानना जरूरी है। इसलिए हमें इसका बहुत सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हम किसी तरह के फ्रॉड और स्कैम का शिकार न हो।
आपको बता दें कि मास्कड आधार कार्ड (MASKED AADHAR CARD)आपके आधार कार्ड को पूरी तरह से सेफ बना देता है। दरअसल Masked Aadhaar Card आपके आधार कार्ड का ही एक वर्जन होता है। जब आप इसे क्रिएट करते हैं, तो यह आधार कार्ड के शुरुआती 8 नंबर को पूरी तरह से ब्लर कर देता है। इसमें आपको सिर्फ लास्ट के 4 डिजिट ही शो होते हैं। नंबर हाइड होने से आपका आधार कार्ड सेफ हो जाता है।
Masked Aadhaar Card इस तरह करें डाउनलोड
Masked Aadhaar Card के लिए सबसे पहले Uidai की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें। अब आपको वेबसाइट पर ‘माय आधार’ के ऑप्शन पर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब आपको आधान नंबर भर कर कैप्चा को फिल करना होगा। अब आपके नंबर पर OTP सेंड किया जाएगा। OTP फिल करके आपको वेरिफिकेशन के प्रॉसेस को पूरा करना होगा। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको इस पर क्लिक कर दें। अब आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
मास्कड आधार कार्ड (MASKED AADHAR CARD) का इस्तेमाल
मास्कड आधार कार्ड (MASKED AADHAR CARD) को ट्रेवल के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता हैं. होटल में बुकिंग करते समय या फिर चेक आउट करते समय वेरिफिकेशन के दौरान इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं। एयरपोर्ट पर भी Masked Aadhaar Card का प्रयोग कर सकते हैं।