Rajsthan News : जोधपुर के इस कस्बे में गहराया पेयजल संकट, खाली बर्तन लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Rajsthan News : कस्बे में एक तरफ जहां भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। दूसरी तरफ कस्बे के विभिन्न मोहल्लों व घरों में पिछले कई दिनों से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच रहा। कई दिनों से चल रहे पेयजल संकट को लेकर रविवार को नयापुरा के भील बस्ती में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया।
Rajsthan News : जलदाय विभाग से कुछ ही दूरी पर स्थित हरिजन बस्ती, न्यू बस स्टैंड, नयापुरा, पंचायत समिति क्वार्टर, कुम्हारों का बास, पुलिस थाना क्वार्टर, वीर तेजा नगर, विश्वकर्मा नगर, जम्भेश्वर मंदिर रोड, न्यू बाईपास रोड, पुराना बाजार सहित विभित्र मोहल्लों में कम दबाव के चलते पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिससे यहां पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि हमने इसकी शिकायत कई बार जलदाय विभाग के कार्यालय में जाकर की लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
समस्या का समाधान जल्द
जिसके चलते पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। परेशान ग्रामीणों ने कहा है कि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो जलदाय विभाग के बाहर आंदोलन किया जाएगा। नयापुरा के दिनेश नायक ने बताया कि कम दबाव के चलते पानी घर के अंदर लगे नल में नहीं पहुंच रहा। निजी नलकूपों से महंगे दाम पर टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं। बाइपास रोड निवासी जयसिंह सांखला ने दो-तीन दिन में एक बार पानी आता है। वह भी 15-20 मिनट बाद बंद हो जाता है।
पीएचईडी के एईएन मोहित माथुर ने बताया कि कुछ ऊंचाई व दूरी वाले मोहल्लों में पेयजल समस्या का मामला ध्यान में आया है, जहां तकनीकी सुधार कर पानी सप्लाई समय बढ़ाएंगे। ताकि समस्या का समाधान हो सकेगा।