The Chopal

सही तरीके से पानी पीने से कुछ दिनों में ही दिखने लगेगा असर, 90 फीसदी को नहीं पता सही तरीका

Water Drinking Rules in hindi : पानी पीने का सही तरीका कई लोग नहीं जानते हैं, लेकिन यह हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। समाचार में पढ़ें और जानें कि पानी पीने का सही तरीका क्या है।

   Follow Us On   follow Us on
By drinking water in the right way, the effect will be visible within a few days, 90 percent do not know the right way.

Digital Desk - हर इंसान को जीवन जीने के लिए पानी सबसे जरूरी है. पानी के बिना कुछ घंटे तक रहा जा सकता है, लेकिन अगर पानी नहीं मिलता तो कुछ दिन मरने की नौबत आ सकती है। लेकिन इस आवश्यक पदार्थ को कभी एक ही घूंट में पीते हैं, कभी चलते-चलते पीते हैं, तो कभी भूल जाते हैं। आयुर्वेद पानी को पीने भी बहुत जरूरी गतिविधि मानता है. पानी पीते समय कुछ बातें सोचना बहुत जरूरी हैं।

ये पढ़ें - Ginger : अदरक वाली चाय के सर्दियों में मिलते हैं गजब के फायदे, जानिए पीने का सही तरीका

 ये हैं पानी पीने का सही तरीका

1. इतना पानी रोज पीना है जरूरी

आयुर्वेद की माने तो हर किसी को दिन में 7 से 8 ग्लास पानी जरूर पीना चाहिए. अपने शरीर को अच्छी तरह हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. पानी की कमी होने से आपको कई सारी बीमारियां घेर सकती है. 

2. गुनगुना करके पिएं

लोगों को ठंड के मौसम में सिर्फ गुनगुने पानी की याद आती हैं. लेकिन फायदे के हिसाब से आपको पूरे साल हल्का गुनगुना पानी (lukewarm water) ही पीना चाहिए. फ्रीज का ठंडा पानी आपके हड्डियों के लिए बहुत बुरा होता है. गुनगुने पानी से शरीर अच्छी तरह डिटॉक्स हो जाता है और आपका पाचन सही रहता है.

3. खड़े होकर कभी ना पिएं पानी

बचपन से हमें सिखाया जाता हैं कि कभी भी खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए. इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं. असल में खड़े होकर पानी पीने से शरीर में मौजूद तरल चीजों का संतुलन बिगड़ जाता है. इससे गठिया जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है.

4. एक घूंट में ना करें खत्म

अकसर लोगों की आदत होती हैं एक ही घूंट में पानी गटक जाने की. लेकिन ये शरीर के लिए बहुत बुरा होता है. इससे अंदर के पार्ट्स को चोट लग सकता है. घूंट-घूंट करके पानी पीने से शरीर उसमें मौजूद पोषक तत्वों को अच्छी तरह प्रोसेस कर पाता है.

5. खाने के साथ ना पिएं पानी

आयर्वेद मानता हैं कि खाने के साथ पानी पीना अच्छा नहीं होता है. इससे खाने का पाचन रुक जाता है. इसलिए खाने के 1 घंटे पहले या 1 घंटे बाद अच्छी तरह पानी पी लें.

ये पढ़ें - Delhi में रातों में इन जगहों पर मिलता हैं बेहद सस्ते रेटों पर सामान, हर पसंद की चीज मिलेगी आपको