PM आवास योजना से किसान नहीं है खुश, लग रहा ऊंट के मुंह में जीरे जैसा
The Chopal : योजनाएं तो पहले भी खूब आईं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने धरातल पर लागू कर के दिखाया है।
Apr 30, 2024, 13:36 IST
The Chopal : योजनाएं तो पहले भी खूब आईं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने धरातल पर लागू कर के दिखाया है। बांसवाड़ा के शिवम राठौड़ की इस बात पर ताना मारते हुए जोधपुर के चेनाराम कहते हैं- ऊंट के मुंह में जीरे जैसी हैं ये योजनाएं। किसान सम्मान निधि के केवल 8 हजार मिलते हैं, इतने कम पैसों से क्या होता है?
उदयपुर के हेमंत सेन ने 3 महीने पहले 50 हजार के मुद्रा लोन से अपने ब्यूटी सैलून का कायाकल्प किया है, अब ग्राहकी अच्छी होने लगी है। मगर, भीलवाड़ा की अनुसुइया टेलर 20 साल से किराए के मकान में हैं। घर बनाने के लिए PM आवास योजना का फॉर्म चार बार रिजेक्ट हो चुका है।
चित्तौड़गढ़ फोर्ट रोड पर गाय का चारा बेच रही मांगी बाई को एक भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता, मगर कहती हैं- मोदी ने राम मंदिर बना दिया, इसी में खुश हूं।