राजस्थान के किसानों को इस समय मिलेगा सिंचाई का पानी, जारी हुआ चक्रीय कार्यक्रम
Rajasthan. इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत नहरों की खरीफ फसल 2023 के दौरान 31 जुलाई से सुबह 6 बजे से लेकर 3 सितंबर तक नहरों को चार में से दो समूहों में चलाने की अनिवार्यता है, समूहों का विवरण और चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है।
सिंचित क्षेत्र विकास अतिरिक्त आयुक्त कपूर शंकर मान ने बताया कि 31 जुलाई से सुबह 6 बजे से 8 अगस्त शाम 6 बजे तक ग्रुप का वरीयता समूह बी, द, अ, स रहेगा। 8 अगस्त शाम 6 बजे से 17 अगस्त सुबह 6 बजे तक ग्रुप का वरियता समूह स, अ, ब, द रहेगा। इसी प्रकार 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 25 अगस्त शाम 6 बजे तक ग्रुप का वरियता समूह द, ब, स, अ रहेगा। इसी प्रकार 25 अगस्त शाम 6 बजे से 3 सितंबर सुबह 6 बजे तक अ, स, द तथा ब रहेगा।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने श्रीकोलायत के अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों में पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया और अत्यधिक वर्षा से हुए जलभराव, वर्षाजनित नदियों के बहाव से खेतों और आमजन के घरों में हुए नुकसान का जायजा लिया।
पीड़ित किसानों और आमजन को हरसंभव प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया। मंत्री भाटी अतिवृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित ग्राम दियातरा, गोविन्दसर, कन्या बस्ती, बीठनोक, ग्रांधी, मोटासर आदि ग्रामों में पहुंचे। सभी जगह आमजन से मिलकर हालात जाने और नुकसान के उचित मुआवजे का आश्वासन दिया।
Also Read: UP में 2 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में 25 एकड़ जमीन पर बनेगी टाउनशिप, मिली मंजूरी