The Chopal

लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का ऐलान, जांस्कर, द्रास और नुबरा समेत संख्या बढ़कर हुई सात

Ladakh New District: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने को लेकर ऐलान किया है. ऐलान के बाद अब लद्दाख में अब जिलों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है.
   Follow Us On   follow Us on
लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का ऐलान, जांस्कर, द्रास और नुबरा समेत संख्या बढ़कर हुई सात

Ladakh 5 New District: भारतीय गृह मंत्रालय ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का ऐलान किया है. इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग पांच नए जिले बनाए जाएंगे. अमित शाह ने कहा कि लद्दाख को विकसित बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए नए अवसर पैदा करने के लिए प्रयासरत है.

बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम

पांच नए जिले बनाने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्य की सराहना करते हुए बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम बढ़ाना बताया. उन्होंने कहा कि इन नए जिलों पर अब ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जाएगा. जिससे इन जिलों के लोगों को अच्छी सेवाओं और अवसरों का लाभ मिलेगा. शाह ने ट्वीट में लिखा कि, ' एक विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के मद्देनज़र लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला लिया गया है. हम नए जिलों को बनाकर हर गली और दरवाजे तक शासन को मजबूत कर लाभ और नए अवसरों को पहुंचाएंगे.'


जिलों की संख्या बढ़कर हुई सात

प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह के इस ट्वीट को रीट्वीट कर सराहना करतें हुए लिखा कि, ' केंद्र शासित प्रदेश में बेहतर शासन की दिशा में यह अच्छा कदम है. लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर शासन प्रणाली और समृद्धि लेकर आएगा. पीएम ने पांच जिलों में रहने वाले लोगों को बधाई दी.' आपको जानकारी बता दें कि पहले लद्दाख में सिर्फ दो जिले थे. परंतु अब लद्दाख में पांच नए जिलों के बनने से इनकी संख्या 7 हो गई है. नए जिले बनने के बाद अब माना जा रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में विकास की गति में इजाफा होगा.

News Hub