NCR में बनाए जाएंगे चार नए मेट्रो कॉरिडोर, इन इलाकों को मिलेगा बड़ा फायदा
Noida News Today : दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए नोएडा-दिल्ली-सोनीपत के चार नए कॉरिडोर बनाने के लिए मेट्रो ने कदम आगे बढ़ाया है। यह परियोजनाएं अभी प्राथमिक स्तर पर हैं। इनके तैयार हो जाने से नोएडा, सोनीपत और दिल्ली में मेट्रो की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। साथ ही, दिल्ली से सोनीपत के लिए आवाजाही करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।
NCR Metro Corridors : दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए नोएडा-दिल्ली-सोनीपत के चार नए कॉरिडोर बनाने के लिए मेट्रो ने कदम आगे बढ़ाया है। चार मेट्रो कॉरिडोर में तुगलकाबाद से नोएडा सेक्टर-142 (15 किमी), कुंडली से सोनीपत (20 किमी), समयपुर बादली से कुंडली (15 किमी) और नई दिल्ली से न्यू अशोक नगर (13 किमी) शामिल हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से भू-तकनीकी जांच के लिए निविदा जारी की गई है। इसके जरिये कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह मेट्रो के फेज-5 के तहत के कॉरिडोर हैं।
यह परियोजनाएं अभी प्राथमिक स्तर पर हैं। इनके तैयार हो जाने से नोएडा, सोनीपत और दिल्ली में मेट्रो की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। साथ ही, दिल्ली से सोनीपत के लिए आवाजाही करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। नई दिल्ली से न्यू अशोक नगर (13 किमी) कॉरिडोर के तैयार होने से आरआरटीएस के मेट्रो स्टेशन न्यू अशोक नगर से मेट्रो के जरिये नई दिल्ली के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा गाजियाबाद से आरआरटीएस से आने वाले यात्री भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे।
वहीं, समयपुर बादली से हरियाणा बॉर्डर कुंडली और इसके बाद कुंडली से सोनीपत तक कॉरिडोर बनने से यात्री गुरुग्राम से सीधा सोनीपत जा सकेंगे। तुगलकाबाद से नोएडा सेक्टर-142 तक 15 किलोमीटर तक कॉरिडोर बनने से दक्षिणी दिल्ली और नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के आसपास रहने वाले लोग यात्रा करेंगे। यात्री नोएडा से पहले तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन तक पहुंचेगे। यहां दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में जाने के लिए मेट्रो की कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ में आईजीआई एयरपोर्ट जाने के लिए भी कनेक्टिविटी मिलेगी। यात्री तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन से निर्माणाधीन डीएमआरसी के फेज-4 की तुगलकाबाद-एयरोसिटी लाइन से होकर आईजीआई पहुंच सकेंगे।
फिलहाल तीन कॉरिडोर पर चल रहा निमार्ण
फिलहाल दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत तीन प्रमुख कॉरिडोर पर निर्माण कार्य कर रहा है। वर्ष 2019 में लगभग 65 किलोमीटर की लंबाई के तीन कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी गई थी। लगभग 24,950 करोड़ की लागत से एयरोसिटी-तुगलकाबाद, आरके आश्रम मार्ग-जनकपुरी पश्चिम और मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर का काम चल रहा है। इसमें आरके आश्रम-जनकपुरी पश्चिम कॉरिडोर काम लगभग पूरा कर लिया गया है। इसे इस माह शुरू करने की योजना है। वहीं, एयरोसिटी-तुगलकाबाद और मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर 2026 में पूरा करने का लक्ष्य है। तीन अन्य कॉरिडोर को लेकर प्री ट्रेडरिंग की प्रक्रिया चल रही हैं। इसमें इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक, लाजपत नगर से साकेत और रिठाला से नत्थूपूरा शामिल हैं।