राजस्थान के इस शहर में 938 करोड़ में बनेगी 4 लेन एलिवेटेड रोड, टेंडर जारी हुआ
Rajasthan News : राजस्थान के इस जिले में नई एलिवेटेड बनाने की योजना तैयार की जा रही है। राजस्थान सरकार द्वारा 938 करोड रुपए खर्च कर 7.6 किलोमीटर लंबी फोर लेन एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस मार्ग के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया खोल दी गई है।
Jodhpur Elevated Road News : राजस्थान की भजन लाल सरकार ने प्रदेश के जिले जोधपुर को एक बहुप्रतीक्षित सौगात दी है। इसके अंतर्गत जोधपुर में 938 करोड रुपए की लागत से 7.6 किलोमीटर लंबी फोरलेन एलिवेटेड सड़क बनाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया खोल दी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से जोधपुर एलिवेटेड रोड के बहुप्रतीक्षित ड्रीम प्रोजेट का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
जिले में हार्टलाइन महामंदिर चौराहा से आखलिया चौराहे तक बनाई जाने वाली एलिवेटेड रोड फोर लेन की होंगी। करीब 7.6 किलोमीटर लंबी रोड पर 938 करोड़ से अधिक खर्च आएगा। एनएचआई ने टेंडर जारी कर दिया है।
महामंदिर चौराहा से शुरू होकर आखलिया तिराहे तक बनेगी। पावटा सर्किल से राइकाबाग बस स्टैंड की तरफ टू-लेन उतरेगी।कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के पास से एलिवेटेड रोड को जोड़ेगी।पुरी तिराहे से रेलवे स्टेशन की तरफ टू-लेन उतरेगी।पांचवीं रोड से 12वीं रोड की तरफ टू-लेन उतरेगी। आखलिया चौराहे तक बनेगी।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जोधपुर के इस ड्रीम प्रोजेट का स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द ही इसका शिलान्यास कर निर्माण कार्य आरम्भ करवा दिया जाएगा। इससे जोधपुर के विकास को पंख लगेंगे और हार्टलाइन पर यातायात का दबाव कम होगा।
भाजपा सम्भाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि जोधपुर में एलिवेटेड रोड का प्लान बरसों से चल रहा था, लेकिन यह मूर्तरूप लेने का नाम नहीं ले रहा था। केंद्रीय मंत्री शेखावत के अनवरत अथक प्रयास के बाद जोधपुर को इसकी सौगात मिली है। शेखावत ने इसको लेकर अनेक बार केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिलकर चर्चा की। इसे लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ बैठक की।
करीब एक साल पहले नवंबर 2023 में जब नितिन गडकरी एक निजी कार्यक्रम में जोधपुर आए थे, तब शेखावत के साथ उन्होंने प्रस्तावित एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को लेकर रूट देखा था। गडकरी ने जूना खेड़ापति मंदिर, आखलिया चौराहा, बॉम्बे मोटर, पांचवीं रोड, शनिश्चर जी का थान, जालोरी गेट, पुरी तिराहा तक गाड़ी में बैठकर मार्ग का अवलोकन किया था।
राजस्थान विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भरोसा दिलाया था कि जोधपुर का यह महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट विकास की गति को बढ़ाने वाला है। इससे जोधपुरवासियों को यातायात के दबाव से मुक्ति मिलेगी। लोकसभा चुनाव प्रचार के समय केंद्रीय मंत्री शेखावत ने वादा किया था कि चुनाव के तीन चार माह बाद इसका काम आरम्भ करवा दिया जाएगा। इस वादे को पूरा करते हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत के प्रयासों से ही इसका टेंडर जारी हो सका है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) ने इसके लिए 938.59 करोड़ का टेंडर जारी किया है। जोधपुर एलिवेटेड रोड 7.6 किलोमीटर लंबी फोर लेन होंगी।