The Chopal

SBI ग्राहकों के लिए आया ताजा अलर्ट, जल्दी निपटा लें ये जरूरी काम, वरना होगी परेशानी!

SBI Customer Alert : अगर आपका भी एसबीआई बैंक में खाता है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है, आपको बता दे कि SBI ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है, अगर आपने भी नही किया बैंक से जुड़ा ये जरूरी काम तो हो सकती है दिक्कत, आइए खबर में जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।

   Follow Us On   follow Us on
Latest alert for SBI customers, complete these important tasks quickly, otherwise there will be trouble!

SBI Customer Alert : क्या भारतीय स्टेट बैंक में आपका भी बैंक खाता है? अगर हां, तो साल खत्म होने से पहले बैंक से जुड़े कुछ कामों को जल्द से जल्द निपटा लें। वरना आपके लिए समस्या बढ़ सकती है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को कुछ न कुछ निर्देश जारी कर रखे हैं, जिन्हें 31 दिसंबर से पहले कर लेना सभी बैंक ग्राहक के लिए जरूरी है।

अगर एसबीआई में आपका भी बैंक खाता है तो जल्दी से केवाईसी के अलावा बैंक लॉकर (Bank Locker Agreement) से संबंधित काम को कर लें। ऐसा न करना आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। आइए जानते हैं कि किन-किन कामों को आपको 31 दिसंबर से पहले निपटा लेना चाहिए।
 
बैंक अकाउंट से केवाईसी जरूर करवाएं

वैसे तो केवाईसी (Bank KYC Update) करवाने की आखिरी तारीख कब की जा चुकी है, लेकिन अभी भी बैंक जाकर आप केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करवा सकते हैं। अगर आपने पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड और एक तस्वीर को जमा करने के साथ केवाईसी प्रोसेस पूरा नहीं किया है, तो इसे जल्दी कर लें।

केवाईसी प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको बैंक जाना होगा और वहां केवाईसी का फॉर्म भर कर इन दस्तावेजों को जमा करना होगा। बैंक के ग्राहकों के लिए केवाईसी प्रक्रिया को हर 5 साल में पूरा करना जरूरी होता है। ऐसा न करने वाले के बैंक खाते को बंद कर दिया जाता है या फ्रीज कर दिया जाता है।

31 दिसंबर से पहले बैंक लॉकर का करें ये काम

अगर आपका भी भारतीय स्टेट बैंक में लॉकर है तो जल्दी से 31 दिसंबर 2023 से पहले इससे जुड़ा काम कर लें। RBI के निर्देश के अनुसार ग्राहकों के लिए बैंक लॉकर का नया एग्रीमेंट साइन करना जरूरी है। इसे लेकर बैंक की ओर से उन ग्राहकों को अलर्ट भी किया जा रहा है जिनका बैंक में लॉकर है।

नए ग्राहकों के लिए बैंक लॉकर का नया एग्रीमेंट साइन करना जरूरी है। ऐसा न करने पर बैंक से जुड़ा आपका काम रुक सकता है या इसमें देरी हो सकती है।