The Chopal

Fridge Temperature : फ्रिज को सर्दियों में कितने नंबर पर चलाना चाहिए, जान ले नहीं तो होगा नुकसान

Fridge Temperature in winter: अब मौसम पूरी तरह से बदल गया है, जिससे तापमान लगातार गिरता जा रहा है। इसके बाद आपकी लाइफस्टाइल बदलना आम है। हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप घर में कितना मौजूद हैं और कितना सही हैं।

   Follow Us On   follow Us on
Fridge Temperature: Know at what temperature the fridge should be run in winter, otherwise it will cause harm.

Fridge Temperature in winter: अगर आपने कभी फ्रिज से कुछ निकाला है और पाया है कि वह आधा जमा हुआ है या उससे भी बदतर है, तो आपको बताना चाहिए। जब हम फ्रिज से दूध निकालते हैं तो यह पनीर में बदल जाता है या खराब हो जाता है, तो शायद हम सोचने लगते हैं कि फ्रिज और फ्रीजर का सही तापमान क्या होना चाहिए? हम अक्सर फ्रिज से कुछ सब्जी (जैसे टमाटर) निकालते हैं, खासतौर पर सर्दी में।

सर्दी के मौसम का इस्तेमाल भले ही कम हो जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इसे बिलकुल बंद कर दिया जाता है. सर्दी के दौरान भी फ्रिज का काम तो पड़ता ही है, हालांकि जब ज़्यादा ठंड होती है तो इसमें थोड़ा बदलाव ज़रूरी होता है.

जी हां, यहां हम बात कर रहे है फ्रिज की सेटिंग की. फ्रिज की सेटिंग गर्मी में अलग और सर्दी में अलग होनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि बाहर का टेम्प्रेचर भी अलग होता है. यहां तक की बारिश के समय भी फ्रिज के तामपान को बदल देना चाहिए. अब जिस तरह धीरे-धीरे सर्दी का मौसम आ रहा है तो आपको ये जान लेना चाहिए कि फ्रिज को किस टेम्प्रेचर पर सेट करना सही होता है.

ज़्यादातर रेफ्रिजरेटर में टेम्प्रेचर सेटिंग्स के लिए डायल या स्लाइडर मिलता है. किसी फ्रिज में ये नंबर 7 से 1 या 9 से 1 तक लेबल किया जाता है. अब सवाल ये बनता है कि सर्दी में कौन से टेम्प्रेचर पर फ्रिज को सेट करना चाहिए.

वैसे तो अगर आपने नोटिस किया हो तो देखा होगा कि फ्रिज के अंदर दिए गए डायल पर ही कुछ ऐसे सिंबल बने होते हैं जिससे पता चलता है कि कौन सा नंबर किस सीजन के लिए है. अगर आपको नहीं पता है तो बता है तो बता दें कि जितना ज़्यादा नंबर उतनी हाई कूलिंग. तो इसलिए सर्दी के मौसम में फ्रिज को 1-2 या फिर 3 नंबर पर सेट करना चाहिए. वहीं अगर बरसात का मौसम चल रहा है तो इस सेटिंग को 3-5 के बीच रखना चाहिए और अगर बहुत गर्मी पड़ रही है तो इसे High Cooling 6-7 नंबर पर ही सेट करें.

ये पढ़ें - UP के 6 जिलों में बसाएं जाएंगे नए शहर, योगी सरकार ने जारी किया सीड कैपिटल