The Chopal

वाराणसी में हर घंटे बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, चौड़ाई नजर आने लगी दोगुनी, घाटों की सीढ़ियां डूबनी शुरु

शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 58 मीटर के करीब था. पानी की लगातार आवन से 5 दिन में गंगा की चौड़ाई लगभग दोगुनी दिखाई देने लगी है.
   Follow Us On   follow Us on
वाराणसी में हर घंटे बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, चौड़ाई नजर आने लगी दोगुनी, घाटों की सीढ़ियां डूबनी शुरु

वाराणसी : कई स्थानों पर पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा में जलस्तर बढ़ रहा है. वाराणसी जिले में गंगा नदी उफान पर है. गंगा नदी के जलस्तर में हर घंटे 5 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को सुबह यह जलस्तर  61.79 मापा गया.

शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 58 मीटर के करीब था. पानी की लगातार आवन से 5 दिन में गंगा की चौड़ाई लगभग दोगुनी दिखाई देने लगी है. सिंधिया घाट पर बना हुआ रत्नेश्वर महादेव मंदिर का गर्भगृह पानी के में डूब गया है. बढ़ते हुए पानी से ऑटो पर बनी हुई सीढ़ियां अब डूबनी शुरू हो चुकी है. हिमालय और मध्य प्रदेश के पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते गंगा में पानी का जलस्तर बढ़ रहा है. बहती हुई धारा के साथ जलकुंभी भी दिखाई दे रही है.

53 गांव ज्यादा प्रभावित

वाराणसी में गंगा में बाढ़ आने की वजह से सिंचाई विभाग के मुताबिक तटीय इलाकों के कुल 53 गांव ज्यादा प्रभावित होते हैं. इसके अलावा 25 गांव काम प्रभावित होते हैं. आपको बता दें की गंगा का तीन दिन में 3 मीटर तक जलस्तर बढ़ा है. वाराणसी में 24 घंटे के दौरान 4 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

दिन भर धूप खिली रही

शहर का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दिन भर धूप खिली रही जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. धूप निकलने से तापमान बढ़कर 36 डिग्री सेल्सियस तक पूछ रहा है

News Hub