The Chopal

Gold Price Latest Updates: सोना हो गया सस्ता, खरीदारों की दुकानों पर लगी भीड़

Gold Price Latest Updates: सोना खरीदारों के लिए खुशखबरी। दरअसल त्योहारी सीजन में सोने के दामों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है। आपको बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में कमी आई है. वहीं चांदी मे उछाल आया है। ऐसे में खरीदारी करने से पहले जरूर चेक कर लें अपने शहर के ताजा दाम..
 
   Follow Us On   follow Us on
Gold becomes cheaper, buyers crowd at shops

The Chopal News:- भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. वहीं चांदी मे उछाल आया है. इस कारोबारी सप्ताह में सोने के भाव में 183 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई है जबकि चांदी के भाव में 510 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दिखी है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (11 से 15 सितंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 59,199 था, जो शुक्रवार तक घटकर 59,016 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 71,343 से बढ़कर 71,853 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट-

11 सितंबर, 2023-      59,199 रुपये प्रति 10 ग्राम
12 सितंबर, 2023-      58,865 रुपये प्रति 10 ग्राम
13 सितंबर, 2023-      58,791 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 सितंबर, 2023-      58,697 रुपये प्रति 10 ग्राम
15 सितंबर, 2023-      59,016 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें - घर के बाहर भी देगा आपका साथ, पल पल की करेगा लाइव ट्रैकिंग 

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट-

11 सितंबर, 2023-      71,343 रुपये प्रति किलोग्राम
12 सितंबर, 2023-      70,900 रुपये प्रति किलोग्राम
13 सितंबर, 2023-      70,925 रुपये प्रति किलोग्राम
14 सितंबर, 2023-      70,306 रुपये प्रति किलोग्राम
15 सितंबर, 2023-      71,853 रुपये प्रति किलोग्राम

देश के 55 नए जिलों में सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग हुई अनिवार्य-

गौरतलब है कि सरकार ने सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग का दायरा बढ़ा दिया है. सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग का तीसरा चरण देश के 55 जिलों में लागू हो गया है. यह देश के 16 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेगा. हॉलमार्किंग के पहले चरण की शुरुआत 23 जून, 2021 को हुई थी.

Also Read: Agriculture Sector: केंद्र सरकार का किसानों के लिए बड़ा कदम