The Chopal

Gold Price Today: सोने के भाव मे आया भारी उछाल, रेट पहुंचा 58000 के पार

Gold-Silver Price Today: हमास-इजरायल आतंकी (2023 Israel–Hamas war) हमले के बाद से ही गोल्ड की कीमतें बढ़ रही हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और तेजी देखने को मिलेगी. आइए जानते है आज के ताजा भाव.
 
   Follow Us On   follow Us on
Gold Price Today: There was a huge jump in the price of gold, the rate crossed 58000

The Chopal News: सोने-चांदी के भाव  (Gold-Silver Price) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. हमास-इजरायल आतंकी  हमले के बाद से ही गोल्ड की कीमतें बढ़ रही हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के रेट  में और तेजी देखने को मिलेगी. कई बार इस बार दिवाली पर सस्ता सोना  खरीदने  का प्लान बना रहे थे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दिवाली (Diwali 2023) पर सोने का रेट  गिरने की संभावना काफी कम है. 

इजराइल वॉर का असर जारी

इजराइल-फिलिस्तीन के बीच चल रहा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसकी वजह से आने वाले समय में गोल्ड की कीमतों में और तेजी आने की उम्मीद है. आज MCX पर भी सोना-चांदी दोनों ही महंगे हो गए हैं. गोल्ड की कीमतें आज 58000 के लेवल को पार कर गई हैं. 

MCX पर गोल्ड है महंगा 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव आज 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 58104 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा आज चांदी भी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 69840 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

ग्लोबल मार्केट में कितना बढ़ा सोना?

ग्लोबल मार्केट में भी गोल्ड और सिल्वर दोनों ही धातुओं की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है. कॉमेक्स पर सोना 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 1890.40 डॉलर प्रति  औंस पर है. इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 1877.45 डॉलर प्रति औंस पर है.

ग्लोबल मार्केट में चांदी का भाव 

चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 22.28 डॉलर प्रति औंस पर है. इसके अलावा चांदी का हाजिर भाव 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 22.12 डॉलर प्रति औंस पर है.

ये भी पढ़ें - Delhi से UP जाने वाली ये ट्रेन चल रही 62 करोड़ के घाटे में, रोज 200 से 250 सीट रहती है खाली 

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.