The Chopal

330 रुपये प्रति 10 ग्राम उछला सोना, चांदी रेट भी बदले, जानिए धातुओं के रेट

Latest Rate Of Gold And Silver In Varanasi : शादियों के सीजन के चलते हुए सोने के भाव में काफी तेजी देखी जा सकती है। जिसके तहत सोने की कीमतों में भतार बढ़ोतरी हो रही है बीते दिन पहले सोने के भाव में 330 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है। वहीं चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं नजर आया है।

   Follow Us On   follow Us on
330 रुपये प्रति 10 ग्राम उछला सोना, चांदी रेट भी बदले, जानिए धातुओं के रेट

Going Price Of Gold And Silver : बैंड बाजा बारात के धूम धड़ाके के बीच सर्राफा बाजार में खासी रौनक दिखाई दे रही है। सर्राफा बाजार में इस रौनक के बीच लगातार सोने की कीमत भी बढ़ रही है। यूपी के वाराणसी में लगातार चौथे दिन बाजार खुलने के साथ सोना महंगा हुआ। शुक्रवार को सोने की कीमत में 330 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का उछाल आया है। वहीं बात चांदी की करें तो शुक्रवार को बाजार में उसकी कीमत स्थिर रही। बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती  बढ़ती  रहती  है। 

शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 330 रुपये बढ़कर 78100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसके पहले 21 नवम्बर को इसका भाव 77770 रुपये था। वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें, तो शुक्रवार को उसकी कीमत 300 रुपये उछलकर 71600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।  इससे  पहले 21 नवंबर को भी इसका भाव 71300 रुपये था।

240 रुपये महंगा हुआ 18 कैरेट का भाव

इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को उसकी कीमत  240 रुपये बढ़कर 58580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पहले 21 नवंबर को इसका भाव 58340 रुपये था। बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। इसे  खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए। यह सोने के शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है।

चांदी का भाव स्थिर

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार में चांदी की कीमत 92000 रुपये प्रति किलो रही। इससे पहले 21 नवंबर को भी इसका यही भाव था।

आगे बढ़ सकती है कीमत

वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस समय वेडिंग सीजन के दौर जारी है। ऐसे में चार दिनों से लगातार सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह इसकी कीमतों में थोड़ी गिरावट आए।