किसानों के लिए गुड न्यूज़ गेहूं के भाव में आया उछाल, जानिए नए रेट
The Chopal, Wheat In New Dhanmandi : राजस्थान के गंगानगर जिले में इस वर्ष गेहूं की अच्छी पैदावार हुई है, बंपर पैदावार होने के कारण मंडी में अभी तक गेहूं की आवक तेजी से हो रही है, वहीं अगर हम भाव की बात करें तो इन दिनों बाजार में गेहूं के भाव में कुछ तेजी आई भारतीय खाद्य निगम के साथ-साथ अन्य एजेंसियां भी गेहूं 2400 रूपए प्रति क्विंटल खरीद रही है, 2275 रूपए न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ किसानों को 125 रुपए बोनस भी मिल रहा है. और वही हम यदि गंगानगर जिले में गेहूं के न्यूनतम भाव की बात करें तो 2021 रुपए तक बिकी है और अधिकतर भाव 2932 रूपए प्रति क्विंटल यह भाव क्वालिटी के हिसाब से है अगर अच्छी क्वालिटी की गेहूं है अच्छी तरह पक्की हुई मोटे दाने की गेहूं का भाव थोड़ा अधिक मिलता है.
रोजाना एक लाख से अधिक कृषि जिन्सों का उठाव
नई धानमंडी में कृषि जिन्सों में गेहूं, सरसों, जौ व चना आदि की 50 से 60 हजार क्विंटल आवक हो रही है। साथ ही व्यापारी प्रतिदिन 70 हजार कट्टे और एफसीआई 40 हजार कट्टे तक गेहूं का उठाव कर रही है। उल्लेखनीय है कि गेहूं व सरसों की एमएसपी पर खरीद चल रही है। इसका उठाव को लेकर जिला कलक्टर लोकबुधं खुद जिले की मंडियों का दौरा कर उठाव के लिए स्थानीय मंडी समिति सचिव,उपखंड अधिकारी एवं एफसीआई अधिकारियों को पाबंद किया है।