The Chopal

गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी! धानुका एग्रीटेक का नया खरपतवार नाशक, जानिए क्या है खास बात

टिजोम (Tizom) को जापान स्थित निसान केमिकल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है. धानुका एग्रीटेक के मुताबिक, टिजोम में दो प्रमुख तत्व होते हैं – हेलोसल्फ्यूरॉन मिथाइल और मेट्रिबुजिन.  यह अलग-अलग प्रकार के खरपतवारों की एक को नियंत्रित करने में प्रभावी साबित होते है.
   Follow Us On   follow Us on
Good news for sugarcane farmers! Dhanuka Agritech's new weed killer, know what is special about it

Sugarcane Crop: गन्ना की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. एग्री-केमिकल कंपनी धानुका एग्रीटेक (Dhanuka Agritech) ने किसानों के लिए एक नया खरपतवार नाशक प्रोडक्ट ‘टिजोम’ (Tizom) लॉन्च किया है. यह गन्ने की फसलों में खरपतवार को नियंत्रित करने में मदद करने वाला है.  कंपनी ने इस प्रोडक्ट को अभी कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पेश किया है और जल्द ही अन्य प्रदेशों में भी इसे पेश किया जाएगा.

टिजोम (Tizom) को जापान स्थित निसान केमिकल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है. धानुका एग्रीटेक के मुताबिक, टिजोम में दो प्रमुख तत्व होते हैं – हेलोसल्फ्यूरॉन मिथाइल और मेट्रिबुजिन.  यह अलग-अलग प्रकार के खरपतवारों की एक को नियंत्रित करने में प्रभावी साबित होते है.

ये भी पढ़ें - किसान भाईयों के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर बारिश से हुई फसल खराब तो तुरंत करे इस नंबर पर कॉल, टीम करेगी सर्वेक्षण 

कंपनी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल धानुका ने बताया कि यह नया उत्पाद गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) के लिए मददगार साबित होगा. उन्होंने बताया कि कंपनी के पास चालू वित्त वर्ष की बाकी अवधि में लॉन्च के लिए कई उत्पाद हैं. टिजोम (Tizom) चालू वित्त वर्ष में लॉन्च किया गया 10वां नया उत्पाद है. कंपनी 6 जैविक, 2 हर्बीसाइड्स और एक कीटनाशक पेश किया गया है.

खरपतवार से गन्ने के खेतों में दोहरा नुकसान पहुंच सकते है, क्योंकि एक तो वो फसल को प्रभावित करते हैं दूसरे जब उनके नियंत्रण के लिए स्प्रे होता है तो भी फसलों को नुकसान होता है. लावला, हर्ली, कुंड, रेशमकाटा, गजरगावत जैसे खरपतवार तीनों मौसमों में दिखाई देते हैं. 

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में स्टील उद्योग करेगा बड़ा निवेश, नहीं होगी अब यूपी में रोजगार की कमी