The Chopal

NCR के लोगों के लिए गुड न्यूज, यहां होगा नए एक्सप्रेसवे का निर्माण, ये होगा रूट

NCR रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. सरकार जल्द ही एक और एक्सप्रेस वे के निर्माण का प्लान तैयार कर रही है. एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. विस्तार से पढ़िए पूरी खबर
   Follow Us On   follow Us on
NCR के लोगों के लिए गुड न्यूज, यहां होगा नए एक्सप्रेसवे का निर्माण, ये होगा रूट

The Chopal ( New Delhi ) एनसीआर को जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे (expressway) का तोहफा मिल सकता है। नोएडा (noida news) में यमुना पुस्ते पर सेक्टर-94 कालिंदी कुंज से ग्रेटर नोएडा तक बनने वाले एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण फिजिबलिटी रिपोर्ट तैयार कर रहा है। इस सप्ताह यह रिपोर्ट एनएचएआई को भेज दी जाएगी।

यमुना पुस्ते को चौड़ा कर तय स्थान तक बेहतर बनाया जाएगा या फिर इसके ऊपर एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा, इसका फैसला एनएचआई करेगा। मौके पर जमीन की स्थिति और ड्राइंग के हिसाब से यहां एलिवेटेड रोड बनने की उम्मीद ज्यादा है।

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि यह रिपोर्ट इस सप्ताह एनएचएआई को भेज दी जाएगी। यहां एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा या यमुना पुस्ते को चौड़ा किया जाएगा, यह फैसला एनचएआई को लेना है।

बता दें कि, यमुना पुस्ते को ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे (Greater Noida and Yamuna Expressway) से जोड़ा जाएगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। पुस्ते को चौड़ा करने या एलिवेटेड रोड बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ की अध्यक्षता में गठित समिति ने पिछले महीने मौके पर जाकर सर्वे किया था। इसके बाद एसीईओ ने इस प्रस्तावित परियोजना को लेकर व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे।

दरअसल, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। यहां से रोजाना 2-3 लाख वाहन निकल रहे हैं। अब अगले साल से जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) शुरू हो जाएगा। ऐसे में वाहनों की संख्या और बढ़ जाएगी। इससे यहां भयंकर जाम लग सकता है। इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के विकल्प के रूप में यमुना पुस्ते को चौड़ा करने या एलिवेटेड रोड बनाने की संभावनाएं तलाशी जानी शुरू हो गई हैं।

गौरतलब है कि, नोएडा (noida news) एरिया में करीब 11 किलोमीटर हिस्से में 4 लेन का पुस्ता बना हुआ है। इसके बाद करीब एक किलोमीटर हिस्से में पुस्ता कम चौड़ा है। यहां पर करीब 20 मीटर रोड उपलब्ध है। नोएडा एरिया में आगे बचे 14 किलोमीटर हिस्से में यह पुस्ता 24-26 मीटर चौड़ा है।

Also Read : Senior Citizen : सीनियर सिटीजन की हुए निहाल, FD पर ये 5 बैंक दे रहे 9.5 फीसदी से भी अधिक ब्याज