The Chopal

UP में नया स्मार्ट मीटर लगवाने वालों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं होगी जेब ढीली

UP Electricity News : उत्तर प्रदेश में घर-घर स्‍मार्ट मीटर लगाने का अभियान चल रहा है। ऐसे में स्‍मार्ट मीटर लगवाते समय आने वाले खर्चों का वहन करने से कई बार उपभोक्‍ता इनकार कर देता था। अब उपभोक्‍ताओं से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। 

   Follow Us On   follow Us on
UP में नया स्मार्ट मीटर लगवाने वालों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं होगी जेब ढीली

UP News : उत्तर प्रदेश में लाखों बिजली उपभोक्‍ताओं के लिए खुशखबरी है। अब स्‍मार्ट मीटर लगवाते समय आर्मर्ड केबल के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं होगी। अभी तक मीटर बदलने के दौरान लगने वाला आर्मर्ड केबल उपभोक्‍ताओं को खरीदना पड़ता था। अब स्‍मार्ट मीटर के साथ उपभोक्‍ताओं को आर्मर्ड केबल भी फ्री में दिया जाएगा।

बिजली विभाग की व्‍यवस्‍था 

दरअसल, यूपी में योगी सरकार बिजली चोरी रोकने के लिए स्‍मार्ट मीटर लगवा रही है। अभी तक स्‍मार्ट मीटर लगाते समय कंपनी उपभोक्‍ताओं से सर्विस केबल खरीदकर लाने को कहती थी। ऐसे में उपभोक्‍ताओं को जेब ढीली करनी पड़ती थी। अब बिजली विभाग की ओर से चयनित कंपनी पुराने मीटर हटाकर नए स्‍मार्ट मीटर लगाएगी। साथ ही सर्विस केबल भी खुद ही लगाएगी। 

कितनी दूरी तक मुफ्त मिलेगा केबल 

लखनऊ मध्‍य जोन के मुख्‍य अभियंता ने बताया कि सर्विस पोल से घर में लगे मीटर तक आर्मर्ड केबल विभाग द्वारा उपलब्‍ध कराया जाएगा, जो अधिकतम 40 मीटर तक ही मान्‍य होगा। यही नहीं स्मार्ट मीटर लगने के बाद इसे पोस्ट पेड से प्री पेड या फिर नेट मीटर में बदला जा सकेगा। मीटर रीडिंग लेने की भी समस्‍या खत्‍म होगी। खास बात यह है कि अगर उपभोक्‍ता घर में सोलर लगवाता है तो भी स्‍मार्ट मीटर काम आएगा। 

पैसे मांगने पर करें शिकायत 

मुख्‍य अभियंता ने कहा कि सर्विस केबल के नाम पर अगर कोई कर्मचारी पैसों की मांग करता है तो हेल्‍पलाइन नंबर 1912 पर शिकायत कर सकते हैं। आर्मर्ड केबल सामान्य केबल से कई गुना मोटा होता है। इसमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करना मुमकिन नहीं है। बाजार में आर्मर्ड केबल महंगा म‍िलता है।