The Chopal

Good News: जयपुर मेट्रो लाइन को चौमूं, चाकसू और जगतपुरा तक बढ़ाने की तैयारी, जानिए क्या है नया अपडेट

Jaipur Metro Latest News : राजस्थान की राजधानी जयपुर में मेट्रो विस्तार की तैयारी तेजी से शुरू कर दी गई है। इसके अंतर्गत जयपुर मेट्रो को नए रूट पर आगे तक चलाया जाएगा। इसके लिए ग्राउंड सर्वे शुरू कर दी गई है। जानिए जयपुर मेट्रो को विस्तार कर आगे कहां तक चलाया जाएगा।

   Follow Us On   follow Us on
Good News: जयपुर मेट्रो लाइन को चौमूं, चाकसू और जगतपुरा तक बढ़ाने की तैयारी, जानिए क्या है नया अपडेट

Jaipur Metro Route : राजस्थान की भजन लाल सरकार ने राजधानी की जनता को बड़ी सौगात दी है। जिसके अंतर्गत अब प्रदेश की राजधानी जयपुर में मेट्रो रूट का विस्तार किया जाएगा। अब मेट्रो को चोमू, चकासू और जगतपुरा तक चलाई जा सकती है। केंद्र सरकार के साथ जॉइंट वेंचर पर एओयू होने के बाद जयपुर मेट्रो के नए रूट को लेकर ग्राउंड सर्वे शुरू होगा।UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि केंद्र सरकार से जॉइंट वेंचर पर MOU होगा। नया रूट तय करेंगे। उल्लेखनीय है कि मेट्रो के विस्तार को लेकर CM भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए है। मेट्रो विस्तार की कार्य योजना बनाते समय परीक्षण के निर्देश दिए है।

मेट्रो को विद्याधर नगर से आगे चौमूं तक और टोंक रोड पर सीतापुरा से आगे रिंग रोड या चाकसू तक और जगतपुरा तक ले जाने को लेकर परीक्षण करने के निर्देश दिए है। हाल ही में UDH की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ये निर्देश दिए थे। इस उच्च स्तरीय बैठक के मिनिट्स UDH यानी स्वायत्त शासन ने JDA यानी जयपुर विकास प्राधिकरण को को भेज दिए हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि 26 दिसबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर विधानसभा क्षेत्र और राजधानी के प्रोजेक्ट की रिव्यू बैठक करेंगे। इसमें इस एलिवेटेड रोड पर ब्रेक लग सकते हैं। जयपुर मेट्रो के विस्तार की भी कवायद आने वाले महीनों में नजर आएगी। विद्याधर नगर से चौमूं तक और सीतापुरा से रिंग रोड/चाकसू तक जयपुर मेट्रो को ले जाने की योजना पर काम शुरू होगा। इसके अलावा जगतपुरा क्षेत्र में भी मेट्रो की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। लालकोठी स्थित पुलिस मुख्यालय के पास मेट्रो की खाली पड़ी जमीन पर जयपुर जिला कलक्टर कार्यालय को स्थापित करने पर विचार किया जाएगा। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग से परीक्षण करवाया जाएगा।

News Hub