The Chopal

sarkari pension yojana : 60 के बाद हर महीने मिलेगी 5 हजार रुपये पेंशन, अभी उठायें लाभ

केंद्र सरकार (Central government) की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश करने से रिटायरमेंट के बाद हर महीने आपको निश्चित रकम पेंशन मिलेगी। इसमें हर महीने 210 रुपये का निवेश करने पर रिटायरमेंट (retirement) के बाद हर महीने 5000 रुपये तक का पेंशन दिया जाएगा। 
   Follow Us On   follow Us on
60 के बाद हर महीने मिलेगी 5 हजार रुपये पेंशन, अभी उठायें लाभ 

The Chopal News (ब्यूरो) :  जब हम नौकरी में होते हैं, हर महीने सैलरी, वक्त-वक्त पर बोनस और साल में एक बार इंक्रीमेंट होता रहता है। जिंदगी की गाड़ी चलती रहती है, लेकिन जैसे-जैसे रिटारयमेंट (retirement) की उम्र करीब आने लगती है, हमारी चिंताएं भी बढ़ने लगती है। रिटायरमेंट (retirement) के बाद खर्चें कैसे चलेगी, जरूरत कैसे पूरी होगी, बुढ़ापा कैसे कटेगा? जैसे तमाम सवाल मन में उठने लगते हैं। आपता बता दें कि 60 के बाद भी आपकी जिंदगी उसी ठाठ के साथ कट सकती है, जैसी अब तक कट रही है।

रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने आपके खाते में पैसे आ सकते हैं। अगर सही समय पर निवेश की प्लानिंग कर ली जाए तो 60 की उम्र के बाद भी बड़े आराम से , मौज के साथ जिंदगी जी जा सकती है। जरूरी है कि हम वक्त पर निवेश शुरू कर दें। वैसे तो ऐसे कई स्कीम हैं, जहां निवेश कर आप रिटायरमेंट के बाद भी रेगुलर इनकम पा सकते हैं, लेकिन आज हम आपको केंद्र सरकार की पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के बारे में बताने जा रहे हैं।

रिटायरमेंट की नहीं होगी टेंशन

साल 2015 में केंद्र सरकार  (Central government)  के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर पेंशन स्कीम की शुरुआत की थी। अटल पेंशन स्कीम  (Atal Pension Yojana) में निवेश कर आप हर महीने एक निश्चित रकम पेंशन के तौर पर पा सकते हैं। अगर आप इस योजना (Atal Pension Yojana) में हर महीने 210 रुपये का निवेश करेंगे तो रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने 5000 रुपये तक का पेंशन मिल जाएगा। हालांकि आप योजना में जितनी जल्दी निवेश करेंगे, आपको उतना अधिक फायदा होगा। निवेश के समय आपकी उम्र और निवेश की रकम के हिसाब से ही हर महीने आपको पेंशन (Pension) मिलेगी।

हर महीने खाते में आएंगे पैसे

कोई भी भारतीय जो 18 साल से लेकर 40 वर्ष के हैं इस योजना में निवेश कर सकते हैं। आप जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे उतना अच्छा रहेगा। इस स्कीम में कम से कम 20 साल निवेश करना होगा। आधार, एक्टिव मोबाइल नंबर , सेविंग अकाउंट अगर आपके पास हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। आप जितनी पेंशन चाहते हैं, उसी के आधार पर कैलकुलेशन करके हर महीने की देय रकम तय होगी।

5000 रुपये पेंशन के लिए कितना निवेश

अगर आप 18 साल के हैं और आपको 60 साल के बाद हर महीने 5000 रुपये पेंशन के तौर पर चाहिए तो आपको हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे, लेकिन अगर आपकी उम्र 18 साल के बजाए 40 साल है तो ये रकम बढ़कर 1454 रुपये हो जाएगी। अगर 18 साल की उम्र से आप हर महीने सिर्फ 42 रुपये जमा करें तो रिटारमेंट के बाद आपको हर महीने 1000 रुपये पेंशन के तौर पर मिलेगा। अगर 84 रुपये जमा करने पर 2000 रुपये की पेंशन (Pension) मिलेगी।

ये भी पढ़ें - करोड़ों किसानों के लिए आई खुशखबरी, KCC को लेकर आया बड़ा अपडेट