अब WhatsApp पर मिलेगी ग्रेटर नोएडा मेट्रो की टिकट, जान लें तरीका
UP News : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन की टिकट को लेकर बड़ा बदलाव किया जा रहा है। इस काम को हो जाने बाद यात्रियों को टिकट के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। इसके लिए यात्रियों को व्हाट्सएप द्वारा टिकट उपलब्ध करवाने की योजना पर काम किया जा रहा है। जनवरी तक एस विद थे लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। इसे लेकर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी है।
एनएमआरसी उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो का संचालन कर रही है। इस लाइन पर मेट्रो कॉरपोरेशन के द्वारा यात्रियों के लिए लगातार सुविधा बढ़ाई जा रही है। इसी महीने इस लाइन के सभी 21 स्टेशन पर टोकन वेंडिंग मशीन (टीवीएम) लगा दी गई है। सेक्टर-51 पर 15 मशीनें लगाई गई हैं। पहले एक मशीन लगी थी। इससे काउंटरों पर लगने वाली लंबी लाइन में कमी आ रही है।
अधिकारियों का कहना है कि करीब 40 प्रतिशत लोग टिकट लेने के लिए वेंडिंग मशीन की तरफ शिफ्ट हो गए हैं। इस मशीन से सिर्फ ऑनलाइन भुगतान करने की ही सुविधा है। इसी क्रम में एनएमआरसी अब व्हाट्सऐप से भी टिकट दिए जाने की शुरुआत करने वाला है।
क्या है तरीका
अधिकारियों का कहना है कि इसको लेकर एक नंबर जारी किया जाएगा। इसको लोग अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते हैं। इसके बाद लोगों को संबंधित नंबर पर हाय लिखकर मैसेज करना होगा। ये मैसेज लिखते ही दूसरी तरफ से भाषा चयन का विकल्प दिया जाएगा। इसके बाद टिकट खरीदने के लिए शुरुआत से लेकर गंतव्य स्टेशन को चुनने का विकल्प मिलेगा। कितने टिकट चाहिए, यह संख्या भी पूछेगा।
यह जवाब मिलने के बाद टिकट बुक हो जाएगा। इसके बाद यूपीआई, डेबिट कार्ड आदि से भुगतान का विकल्प दिया जाएगा। भुगतान होते ही उसी नंबर पर क्यू आर कोड आ जाएगा। इस कोड को स्टेशन पहुंचने पर ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट की स्क्रीन पर टच करना होगा और दरवाजा खुल जाएगा। जिस स्टेशन पर उतरेंगे, वहां भी क्यूआर कोड को स्क्रीन के पास लाते ही दरवाजा खुल जाएगा और आप स्टेशन से बाहर निकल जाएंगे।
मोबाइल ऐप के जरिये टिकट की सुविधा जारी
अभी स्टेशनों पर काउंटर से नगद भुगतान कर टिकट ले सकते हैं। इसके अलावा टीवीएम से भी ऑनलाइन भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। एनएमआरसी के मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुक किया जा सकता है।