The Chopal

Greater Noida : नोएडा वाले मांग रहे योगी सरकार ने न्याय, घर के इंतजार में निकले 7 साल

Greater Noida : यूपी में एक मामले में ऐसा कहा जहां रहा है कि सेक्टर-27 में हेमिस्फेयर हाउसिंग प्रोजेक्ट ने लोगों को 2019 में घर देने के वादे के साथ इंवेस्टमेंट करवाया था. लोगों ने जमा पूंजी लगाकर और लोन लेकर इस प्रोजेक्ट में पैसा लगाया, लेकिन अभी तक उन्हें घर नहीं मिला है। जिसके चलते अब उन्होंने सीएम योगी से न्याय मांगा है। 

   Follow Us On   follow Us on
Greater Noida : नोएडा वाले मांग रहे योगी सरकार ने न्याय, घर के इंतजार में निकले 7 साल

The Chopal :  लोग अपनी जीवनभर की जमा पूंजी लगाकर एक घर खरीदते हैं. लेकिन घर मिलने का इंतजार करते-करते ही 7 साल गुजर जाएं, तब सोचिए उनका क्या हाल होगा. ग्रेटर नोएडा में ऐसा ही एक घोटाला घर खरीदारों के साथ हुआ है और अब उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.

ये मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का है, जहां सेक्टर-27 में हेमिस्फेयर हाउसिंग प्रोजेक्ट ने लोगों को 2019 में घर देने के वादे के साथ इंवेस्टमेंट करवाया था. लोगों ने जमा पूंजी लगाकर और लोन लेकर इस प्रोजेक्ट में पैसा लगाया, लेकिन अभी तक उन्हें घर नहीं मिला है. अब उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

इस प्रोजेक्ट में घर खरीदने वालों का दावा है कि फ्लैट 2019 में डिलीवर होने थे, लेकिन डेवलपर ने 2018 में ही इस प्रोजेक्ट पर काम करना बंद कर दिया और तब से ये प्रोजेक्ट अधूरा पड़ा है.

100 एकड़ में फैला है प्रोजेक्ट-

हेमिस्फेयर हाउसिंग प्रोजेक्ट को रियल एस्टेट कंपनी रॉयल गोल्फ लिंक सिटी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 2015-16 में शुरू किया था. करीब 100 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में टोटल 14 टावर बनने हैं. इसमें 2BHK और 3BHK फ्लैट बनने हैं, वहीं करीब 250 विला भी इसी में बनने हैं.

जबकि इस प्रोजेक्ट की हालत ये है कि ज्यादातर टावरों में बस पिलर्स ही खड़े हुए हैं. जबकि कुछ टावर्स में दीवारें भी बन गई हैं. लेकिन फिनिशिंग का काम नहीं हुआ है और इस वजह से प्रोजेक्ट डिलीवर भी नहीं हो रहा है.

सब जगह की शिकायत, अब सीएम से गुहार

इस प्रोजेक्ट में देरी को लेकर घर खरीदारों ने इकोनॉमिक ऑफेंस विंग से लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी तक शिकायत दर्ज की है, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला है. कंपनी के प्रमोटर को बार-बार कॉल करने का जवाब भी नहीं मिला है. अब इसे लेकर यहां निवेश करने वाले घर खरीदार लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की भी मांग की है.

ये पढ़ें - UP में होली पर घर आने जाने वालों को मिली बड़ी सौगात, आज रात से होगा ये काम

News Hub