The Chopal

UP में 30 गांवों की जमीन अधिग्रहण कर बनेगा ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे, मिनटों में होगा सफर

UP News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार प्रदेश वासियों को लगातार एक से बढ़कर एक सौगात प्रदान कर रही है। इसी के अंतर्गत प्रदेश के इन जिलों का सफर बेहद आसान होने वाला है। जिले में 3104 करोड रुपए की लागत से 30 गावों के बीच फोरलेन एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। 

   Follow Us On   follow Us on
UP में 30 गांवों की जमीन अधिग्रहण कर बनेगा ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे, मिनटों में होगा सफर

UP News : उत्तर प्रदेश में गाजीपुर से चंदौली आना-जाना आसान होगा। गाजीपुर से चंदौली तक नया ग्रीनफील्‍ड हाईवे बनने जा रहा है। इसके बाद गाजीपुर से चंदौली जाने में समय नहीं लगेगा। साथ ही बिना वाराणसी गए लोग गाजीपुर से चंदौली पहुंच जाएंगे। फ‍िर चंदौली से बिहार भी जा सकेंगे। 

करीब 41.54 किलोमीटर परियोजना 3104 करोड़ रुपये में पूर्ण की जाएगी, इसमें 1684 करोड़ से सड़क बनेगी जबकि बाकी धनराशि जमीन खरीदने में खर्च की जाएगी। करीब 260 हेक्टेयर भूखंड खरीदनी होगी, इसके लिए 30 से अधिक गांवों के किसान प्रभावित होंगे।

इस फोरलेन परियोजना के बनने के उपरांत गाजीपुर से चंदौली जाने के लिए वाहनों को बनारस नहीं आना होगा, वह इसी रास्ते चंदौली होते हुए बिहार की तरफ जा सकेंगे। डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने का कार्य शुरू किया गया है, जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण कुमार कटियार ने बताया कि डीपीआर बनाने के लिए कहा गया है। शीघ्र ही प्रोजेक्ट के जरिए जनता को फायदा मिलेगा।

वर्तमान में सैयदराजा से जमानिया जाने वाली सड़क मात्र सात मीटर चौड़ी है। अत्यधिक यातायात के कारण यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। नई सड़क बनने से यात्रियों को बनारस होकर नहीं जाना पड़ेगा।

30 से अधिक गांवों के किसान प्रभावित होंगे

परियोजना के लिए लगभग 260 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। इसमें चंदौली में 152.22 हेक्टेयर और गाजीपुर में 109.42 हेक्टेयर भूमि खरीदी जाएगी। इस दौरान 30 से अधिक गांवों के किसान प्रभावित होंगे एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण कुमार कटियार के अनुसार, डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू होगी। यह नई सड़क पूर्वांचल के कई जिलों और बिहार समेत अन्य राज्यों से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इससे क्षेत्र में यातायात की समस्या का स्थायी समाधान होगा।

News Hub